(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू-कश्मीर: बारामूला ज़िले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकियों के छिपे होने की खबर
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी दी. सुरक्षा बलों की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इलाके को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया गया है.
बारामूला: जम्मू-कश्मीर के बारामूला के करीरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. जानकारी के मुताबिक इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है. सुरक्षा बलों की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इलाके को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के करीरी इलाके के वानिगम पायीं में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि अभियान अभी जारी है और विस्तृत जानकारियों का इंतजार है.
राहुल की अगुवाई में राष्ट्रपति के पास जाएगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, कृषि कानूनों के विरोध में सौंपा जाएगा 2 करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन ब्रिटेन में कोरोना वायरस नया स्ट्रेन मचा रहा है तबाही, पिछले 24 घंटे में सामने आए 39,237 नए केस, 744 लोगों की मौतEncounter breaks out between security forces and terrorists in Wanigam Payeen Kreeri area of Baramulla district: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) December 24, 2020