Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. शुक्रवार (17 मार्च) रात करीब 12 बजे पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. अधिकारियों के मुताबिक आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है.
सुरक्षाबलों ने पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी अभियान शुरू कर दिया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्विटर अकाउंट @JmuKmrPolice से ट्वीट किया कि पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने अभी तक किसी आतंकी के मरने की खबर नहीं दी है. इसके अलावा जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है.
शर्मा की हत्या करने वाले आतंकवादी को गिराया था मार
इससे पहले 28 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित को मार डाला था. आतंकवादियों ने शर्मा के आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर हमला किया था. हत्या के 48 घंटे के अंदर ही सुरक्षाबलों ने शर्मा की हत्या करने वाले आतंकवादी को मार गिराया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन के बारे में एक अपडेट साझा करते हुए कहा था कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकवादी की अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई थी. इसके अलावा अकीब मुस्ताक भट्ट आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और द रेजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के लिए काम कर रहा था.
ये भी पढ़ें: