जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकी को मार गिराया, मुठभेड़ में 3 जवान भी जख्मी
आतंकवादियों की ओर से सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षाबल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया है. सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया है. विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई. सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच ये मुठभेड़ बारामूला के मालवाह इलाके में हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के 3 जवान जख्मी हो गए. इस दौरान एक नागरिक के भी घायल होने की जानकारी सामने आई है.
बारामूला में मुठभेड़ में 3 जवान जख्मी
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला के मालवाह इलाके में आतंकिवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की ओर से सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षाबल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, "मुठभेड़ का सटीक स्थान मालवाह क्षेत्र है. शुरुआती गोलीबारी में, 3 सैनिकों और एक नागरिक को मामूली चोटें आईं हैं. ऑपरेशन जारी है.
#BaramullaEncounterUpdate: Exact location of #encounter is Malwah area. In the initial exchange of fire, 03 soldiers recieved minor injuries. #Operation in progress. Further details shall follow: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/312PgQYIJu
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) April 20, 2022
बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के छिपने वाली जगह पर पहुंचे तो अचानक गोलीबारी होने लगी. सुरक्षाबल के जवान आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग की चपेट में आ गए जिसमें 3 जवानों को मामली चोट आई है. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक बडगाम पुलिस और सेना स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मिलकर काम कर रही है. फिलहाल दोनों तरफ से मुठभेड़ जारी है.
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक में दंगाइयों के खिलाफ होगी दिल्ली जैसी कार्रवाई, गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने दिए संकेत