LET Terrorist Killed in Pulwama: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गिराया गया है. वह आतंकवाद की कई घटनाओं में शामिल था. अधिकारियों ने शुक्रवार (1 दिसंबर) को यह जानकारी दी है.


न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के अरिहाल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर अभियान चलाया गया था. गुरुवार (30 अप्रैल) को सुरक्षा बलों ने घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया था.


आतंकी ने शुरू की फायरिंग 
जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं. इस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई है. आतंकियों ने भारी गोलीबारी की है.


कई वारदातों को दे चुका था अंजाम 
प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की शिनाख्त किफायत अयूब अली के तौर पर की गई है. वह पिंजूरा शोपियां का निवासी था और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था. उसका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है कि वह आतंकवाद की कई घटनाओं में शामिल था. पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, पांच गोलियां और दो ग्रेनेड आदि बरामद किए गए हैं.


न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट की मानें तो पुलवामा पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान में आतंकवादी को ढेर किया है. पुलिस ने कहा, तलाशी अभियान के दौरान, संयुक्त टीम को छिपे हुए आतंकवादी से अंधाधुंध गोलीबारी का सामना करना पड़ा. मुठभेड़ स्थल से कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई हैं. सभी बरामद वस्तुएं अब आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड का हिस्सा हैं.


आपको बता दें कि हाल ही कश्मीर में ऐसे ही एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर कर दिया गया था जबकि सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे.


 ये भी पढ़ें : Ludhiana: लुधियाना में पुलिस के साथ एनकाउंटर में दो गैंगस्टर ढेर, एक SI हुए घायल