Pulwama Encounter: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा
Jammu Kashmir Encounter: सुरक्षाबलों को पुलवामा के निहामा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया. बताया जा रहा है कि 2-3 आतंकी घिर गए हैं.
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि पुलवामा के निहामा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो तीन आतंकियों को घेर रखा है.
सुरक्षाबलों के मुताबिक, निहामा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की जा रही है. 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) https://t.co/9rTN8EQk1A pic.twitter.com/qDz7Yk5Dpc
कश्मीर जोन पुलिस ने भी ट्वीट कर कहा, पुलवामा के निहामा में एनकाउंटर जारी है. पुलिस और सुरक्षाबल अपने काम पर लगे हुए हैं.
#Encounter has started at Nihama area of District #Pulwama. Police and security forces are on the job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 3, 2024
इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के जॉइंट ऑपरेशन में कुपवाड़ा में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए थे. सुरक्षाबलों ने बताया था कि ये हथियार ऑपरेशन कोट नाला के तहत बरामद किए गए थे.
चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट कर बताया, खुफिया जानकारी के आधार पर आर्मी, जम्मू कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ. यहां बड़ी संख्या में हथियार और अन्य उपकरण बरामद हुए.