Jammu Kashmir Encounter: '2 हैंड ग्रेनेड, 90 राउंड गोलियां, 2 एके राइफल..' कुपवाड़ा एनकाउंटर के बाद हथियारों का जखीरा बरामद
Kupwara Encounter: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है, जिनसे भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए.
![Jammu Kashmir Encounter: '2 हैंड ग्रेनेड, 90 राउंड गोलियां, 2 एके राइफल..' कुपवाड़ा एनकाउंटर के बाद हथियारों का जखीरा बरामद Jammu Kashmir Encounter Kupwara 2 Terrorists Killed Indian Army War Like Stores Recovered Jammu Kashmir Encounter: '2 हैंड ग्रेनेड, 90 राउंड गोलियां, 2 एके राइफल..' कुपवाड़ा एनकाउंटर के बाद हथियारों का जखीरा बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/319036ae1e01341afcf96f5ae0c5a4151696130642378706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir Enconter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने सफलता हासिल करते हुए हथियारों से लैस दो आतंकियों को मार गिराया. इतना ही नहीं आतंकियों के पास से गोला- बारूद के साथ ही एके सीरीज की राइफलें भी बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक, ये एनकाउंटर एलओसी के पास कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के कुमकाड़ी इलाके में किया गया है. आतंकियों के पास से दो एके राइफल, चार मैगजीन, 90 राउंड गोलियां, पाकिस्तानी पिस्टल बरामद हुई है.
दरअसल, कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के पास एलओसी पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया. जैसे ही आतंकियों को पता चला कि उन्हें घेर लिया गया है तो घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी गई. सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया. एनकाउंटर के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई.
घुसपैठ की कोशिश को किया गया नाकाम
भारतीय सेना ने इस एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए बताया कि कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के कुमकारी ह्यहामा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक अभी और अधिक आतंकियों के घुसपैठ करने की आशंका है. शवों को बरामद करने के लिए भी पूरे इलाक़े की घेराबंदी की गई. आम लोगों को इस इलाके में आने के लिए रोक दिया गया.
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया माध्यम एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को खुफिया एजेंसियों ने कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. घुसपैठियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं, जिनमें दो एके राइफल, चार मैगजीन, 90 राउंड गोलियां, 2 हैंड ग्रेनेड, पाकिस्तानी पिस्टल बरामद की गई है.
OP GUCCHINAR, #Machhal
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) September 30, 2023
In a Joint Operation launched by #IndianArmy, @JmuKmrPolice and Intelligence agencies on the intervening night of 29-30 Sept, an infiltration bid was foiled by alert troops along LOC in Machhal Sector, #Kupwara. 02xTerrorists have been eliminated along… pic.twitter.com/oOl2Bhoukv
इससे पहले 14 सिंंतबर को भी जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसमें भारतीय सेना के दो अधिकारी और एक जवान के अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी शहीद हो गए थे. अनंतनाग के जंगलों में पहाड़ की गुफाओं में आतंकी छुपे हुए थे जिन्हें ढेर करने के लिए सेना ने 5 दिनों तक ऑपरेशन चलाया था.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)