Bandipora Encounter: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और बांदीपुरा जिलों में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बांदीपुरा में सालिंदर के जंगल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया.
घटनास्थल से एक एके राइफल, तीन मैगजीन बरामद की गई है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मारा गया आतंकी हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. पुलिस ने बताया कि अनंतनाग जिले के बिजबेहरा क्षेत्र के मरहामा में ऐसी ही दूसरी मुठभेड़ हो रही है.
इससे पहले मंगलवार को सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के दूरू इलाके के क्रीरी में हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी को मार गिराया था. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा कि दो आतंकवादियों के सफाए के साथ, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और अमरनाथ यात्रा के लिए एक आसन्न खतरा दूर हो गया है.
पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान हलसीदार दोरू के निवासी आरिफ हुसैन भट और कुलगाम के निवासी सुहैल अहमद लोन के रूप में हुई है.
कब शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा ?
आपको बता दें कि सुरक्षाबल लगातार वादी में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और उनको लगातार सफलता भी मिल रही है. यही नहीं ये सफलता इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि 30 जून से वादी में अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है.