नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. बडगाम जिले के जुहारा इलाके में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने हमला कर दिया. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए. एनकाउंटर के दौरान भीड़ ने पथराव किया जिसमें दो स्थानीय नागरिक घायल हो गए.



आपको बता दें 31 दिसंबर को पुलवामा के अवंतीपुरा सेक्टर में सीआरपीएफ के कमांडो ट्रेनिंग सेंटर पर फिदायीन हमला हुआ था जिसमें पांच जवान शहीद हो गए हैं. वहीं, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया था. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. 26 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में दिल्ली घमाके का आरोपी जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर नूर मोहम्मद मारा गया था.