श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया. सेना ने यह जानकारी दी.एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने हपतनार इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था.

आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोली चलाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. अधिकारी ने कहा कि इस दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया. उनकी पहचान और वे किस संगठन से जुड़े थे, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.


बडगाम और पुलवामा के कुछ इलाकों से पथराव की खबरें भी आईं हैं जबकि प्रशासन ने एहतियाती कदम के तहत प्रशासन ने कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी.

नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें.जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.