Srinagar Encounter: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के छानापोरा में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी की. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. इलाके में एक से दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीनगर के छानपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं. आगे की जानकारी दी जाएगी.’’


अधिकारियों के मुताबिक गोलीबारी कई मिनट तक चली, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है.


हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में बढ़ोतरी देखी गई है. बुधवार को ही दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया था. मारे गए आतंकी प्रवासी मजदूरों की हत्या में शामिल थे. अधिकारियों के मुताबिक, दो सप्ताह में अब तक 17 आतंकवादी मारे गए हैं.


बुधवार को दिन में शोपियां के दरगड़ में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि दो आतंकवादी कुलगाम जिले में मुठभेड़ में मारे गए. शोपियां में मारे गए दोनों में से एक हाल में हुई उस व्यक्ति की हत्या में शामिल था जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला था. अधिकारियों ने बताया कि शोपियां में ऑपरेशन के दौरान एक सैनिक शहीद हो गया. 


वहीं कुलगाम में लश्कर के जिला कमांडर (गुलजार अहमद रेशी) और एक अन्य को मार गिराया गया जो कि 17 अक्टूबर को बिहार के दो गरीब मजदूरों की हत्या में शामिल थे.


Kashmir News: शोपियां में 9 लोगों पर जन सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज, भेजा गया जेल