Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है जिसमें एक आतंकी मारा गया है. समाचार एजेंसी के मुताबिक, अरवानी इलाके में जवान तैनात हैं और इलाके को पूरी तरह घेर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस और सुरक्षा बल जैसे ही आतंकियों के करीब पहुंचे तो आतंकियों ने फायरिंग कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई. वहीं इस कार्रवाई में एक आतंकी के ढेर होने की खबर है. पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग अब भीजारी है.  


बता दें, बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में काफी तेजी आयी है. आतंकी लगातार आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं वहीं पुलिस के जवानों पर भी हमला कर रहे हैं. बीते बुधवार कश्मीर घाटी में हुए दो आतंकी हमलों में एक शख्स की मौत हो गई  तो वहीं एक अन्य हमले में पुलिस का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.






पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना श्रीनगर के नवाकदल में हुई जहां आतंकवादियों स्थानीय निवासी को निशाना बनाते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं दूसरे हमला दक्षिण कश्मीर में हुआ जहां एक एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.


मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा संगठन का है सदस्य


इससे पहले कश्मीर के हरवाना इलाके में बीते रविवार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई. इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया.  खबर के मुताबिक, मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा संगठन का सदस्य है.