Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को बुधवार तड़के मार गिराया है. यह मुठभेड़ राजपुरा इलाके में हुई थी और अब मुठभेड़ खत्म हो गई है. मारे गए आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर है जबकि दूसरा विदेशी आतंकी है. कश्मीर के आईजी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर यासीर पर्रेय को मार गिराया है. यह आईईडी बनाने में एक्सपर्ट था. इसके साथ ही एक विदेशी आतंकी फुरकान को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया. दोनों ही कई गंभीर आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुके थे.
बीती रात ही पुलवामा के राजपुरा के कस्बायार गांव को रात में घेरे में लेकर सुबह जब तलाशी अभियान शुरू किया गया तो एक घर में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. इसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों ढेर कर दिया. अभी भी तलाशी अभियान चल रहा है. ऐसी आशंका है कि एक आतंकी अभी और छिपा हो सकता है.
जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हिंसा में इस साल 40 नागरिक की मौत
केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में इस साल 15 नवंबर तक आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में 40 आम नागरिक मारे गये और 72 घायल हो गये. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि जम्मू कश्मीर में पिछले पांच साल में आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में कुल 348 सुरक्षाकर्मी और 195 आम नागरिक मारे गये.
उन्होंने कहा कि इस साल 15 नवंबर तक 40 आम नागरिक मारे गये और 72 घायल हो गये. राय ने कहा कि 2017 में 40 आम नागरिक मारे गये जबकि 2018 और 2019 में 39-39 नागरिक तथा 2020 में 37 नागरिक मारे गये. राय ने कहा कि 2017 में 80 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए जबकि 2018 में 91, 2019 में 80, 2020 में 62 और 2021 में अब तक 35 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए.
ये भी पढ़ें: