श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के हंदवारा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. हंदवारा के छंगमुल्ला गांव में छुपे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ शनिवार शाम को उस समय शुरू हुई जब आतंकियों ने तलाशी ले रहे सेना के जवानों को निशाना बनाया. पिछले छह घंटे से ज्यादा समय से यह मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने 5-6 आंतकियों को घेर लिया है. फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.
बता दें कि इन आंतकियों को पहले भी दो बार सेना के जवानों ने घेरा गया था लेकिन ये भाग गए थे. ये आंतकी 24 अप्रैल को सीमापार से भारत आए थे. इन आतंकियों के साथ सेना की यह तीसरी मुठभेड़ है इसलिए इस बार स्पेशल फोर्स बुलाई गई है.
जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार आतंकियों का यह ग्रुप पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में धूम रहा है. इससे पहले शुक्रवार शाम को भी हंदवारा के वुद्देर्बाला में इन आतंकियों को घेरा गया था लेकिन आतंकी ज़बरदस्त गोलीबारी करके भाग निकलने में कामयाब रहे.
सूत्रों के मुताबिक 5-6 आतंकियों के इस ग्रुप ने कुछ दिन पहले ही सीमा पर की थी. यह ग्रुप 24 अप्रैल को हंदवारा के हफ्रादा के जंगलों के रस्ते सीमा पार करके भारतीय इलाके में घुस आये थे और तभी सबसे पहली मुठभेड़ इनकी सना के जवानों से हुई थी. इस मुठभेड़ में भी आतंकी भाग निकलने में कामयाब हुए थे.
इसके बाद 1 मई को सुरक्षा बलों के एक बार फिर आतंकियों को हंदवारा के वुद्देर्बाला में देखा. सुरक्षा बलों ने तुरंत ही यहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया. यह ऑपरेशन पहाड़ी जंगल के इलाके में चला लेकिन आतंकी एक बार फिर सुरक्षाबलों के चंगुल से भाग निकलने में कामयाब रहे.
सेना के सूत्रों के अनुसार यह सभी आतंकी जंगल में मुठभेड़ में माहिर है और इनकी ट्रेनिंग भी काफी अच्छी लग रही है. इसी लिए सेना हर कदम एहतियात से उठा रही है.
वही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में डांगरपोरा गांव में शनिवार सुबह से जारी मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों और उग्र भीड़ के बीच हुई झड़प में छह आम नागरिक भी ज़ख़्मी हुए थे.
जम्मू कश्मीर में कोरोना के बीच भी सुरक्षा बलों के ऑपरेशन जारी है. 1 अप्रैल से अब तक हुई विभिन्न मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 32 आतंकियों को मार गिराया है.