नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद जीसी मुर्मू को नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) नियुक्त किया गया है. इस संबंध में केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है. मुर्मू राजीव महर्षि की जगह लेंगे.
गिरीश चंद्र मुर्मू का इस्तीफा ऐसे दिन आया था, जब जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने का एक वर्ष पूरा हुआ है.
मूर्मू की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. सिन्हा श्रीनगर पहुंच चुके हैं और वह शुक्रवार को शपथ लेंगे.
गुजरात कैडर के 60 वर्षीय पूर्व आईएएस अधिकारी ने पिछले साल 29 अक्टूबर को इस केंद्र शासित प्रदेश के प्रथम एलजी के रूप में कार्यभार संभाला था. जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब मुर्मू ने उनके प्रधान सचिव के रूप में सेवाएं दी थीं.
1985 बैच के आईएएस अधिकारी मुर्मू उप राज्यपाल के पद पर नियुक्ति के समय वित्त मंत्रालय में सचिव थे.