जम्मू कश्मीर के अंनतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर
सर्च ऑपरेशन के दौरान ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी जिसके बाद से दोनों तरफ से फायरिंग अभी जारी है. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है.
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और राज्य पुलिस कर्मियों के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद अचबल क्षेत्र के बिदूरा गांव की घेराबंदी की.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "घेराबंदी जैसे ही कड़ी की गई, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं और उनके शवों को कब्जे में ले लिया गया है." उन्होंने आगे कहा, "मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस संगठन से जुड़े हैं, इसका पता लगाया जा रहा है." शवों को बरामद करने के बाद फिर से गोलीबारी शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में सेना के एक मेजर और एक जवान घायल हो गए हैं. घायल सैनिक 19 राष्ट्रीय राइफल्स के हैं.
Jammu and Kashmir: An Army Major and a soldier have been injured in an encounter between security forces and terrorists in Anantnag. The injured troops belong to 19 Rashtriya Rifles. More details awaited
— ANI (@ANI) June 17, 2019
बता दें कि बीते बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 6 जवान शहीद हो गए और एक आतंकवादी मारा गया. घटना में तीन सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए थे.
यह भी देखें