जम्मू: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आज बड़ी आतंरी साजिश को नाकाम कर दिया. जम्मू-पुंछ हाईवे पर मिले संदिग्ध कुकर में विस्फोट मिला है, जिसे अब नष्ट कर दिया गया है. विस्फोटकों से भरे इस कुकर को हाईवे पर मंजाकोर्ट के पास रखा गया था.


हाईवे पर यातायात को रोका गया


जम्मू पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बुधवार सुबह जम्मू पूंछ हाईवे पर गश्त कर रही रोड ओपनिंग पार्टी को मंजाकोट के पास हाईवे पर एक संदिग्ध वस्तु मिली. इस संदिग्ध वस्तु को देखते ही इस हाईवे पर वाहनों को आवहाजही को रोक दिया गया. इसके साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया.



कुकर से लटक रही थीं कुछ तारें


मंजाकोट थाना के प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि लकड़ी के बक्से में रखे प्रेशर कुकर में संदिग्ध विस्फोटक रखा गया था. इस कुकर में से कुछ तारे भी लटक रही थीं. हालांकि अब बम डिस्पोजल स्क्वाड ने कुकर में पड़े इस विस्फोटक को ध्वस्त कर दिया है. इस मामले में जांच जारी है.


थाना प्रभारी ने बताया है कि बालू की बोरियों और बख्तरबंद गाड़ियों से जगह को सुरक्षित करने के बाद यातायात को बहाल कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें-

Farmers Protest: असंतुष्टों को चुप कराने के लिए राजद्रोह का कानून नहीं लगा सकते- कोर्ट


Explained: जानिए जो पेट्रोल-डीजल सरकार करीब 100 रुपए में बेच रही है, उसकी असली कीमत क्या है