(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
J&K: 2जी इंटरनेट सर्विस 15 फरवरी तक बढ़ाई गई, अब 481 साइट एक्सेस कर सकेंगे यूजर्स
अब घाटी में 481 साइट्स को एक्सेस किया जा सकेगाइससे पहले सिर्फ 301 वेबसाइटों के एक्सेस की इजाजत थी25 जनवरी को घाटी में 2जी इंटरनेट सर्विस बहाल हुई थी
जम्मू: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में टू जी मोबाइल डेटा सर्विस 15 फरवरी तक बढ़ाने की घोषणा की. गृह विभाग के प्रधान सचिव शालीन काबरा ने इस आशय का आदेश जारी किया. इसके साथ ही अब जम्मू कश्मीर में यूजर्स के लिए स्वीकृत वेबसाइटों की संख्या को बढ़ाकर 481 कर दिया गया है. इससे पहले 301 वेबसाइटों तक ही लोगों की पहुंच थी. इससे पहले जिन साइटों को मंजूरी दी गयी है, उनमें सर्च इंजन और बैंकिंग, शिक्षा, समाचार, यात्रा, सुविधाएं और रोजगार से संबंधित थे.
25 जनवरी को बहाल की गई थी 2जी सर्विस
इस आदेश में कहा गया है कि काबरा ने संपूर्ण सुरक्षा स्थिति पर मोबाइल डाटा सेवाओं के असर और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की रिपोर्ट पर गहन विचार के बाद उन पर पाबंदियों की समीक्षा की. इन एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में आतंकवादी गतिविधियों में इंटरनेट के इस्तेमाल की बात कही थी. काबरा ने कहा कि 31 जनवरी के आदेश में दिये गये निर्देश और पाबंदियां 15 फरवरी तक बनी रहेंगी. जम्मू कश्मीर में 25 जनवरी को मोबाइल फोन पर टू जी इंटरनेट सुविधा बहाल कर दी गयी थी जो पिछले साल पांच अगस्त से निलंबित थी.
Jammu and Kashmir administration announces extension of 2G mobile data service in the union territory till February 15.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 7, 2020
शुक्रवार को यह खत्म हो रहा था
केंद्र ने पिछले साल पांच अगस्त को पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य पर लागू संविधान के अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बना दिया था और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों-जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था. टू जी मोबाइल इंटरनेट की बहाली की 31 जनवरी को समीक्षा की गयी और उसे अगले एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया. यह शुक्रवार को खत्म हो रहा था. 25 जनवरी को करीब पांच महीने से ज्यादा समय तक तक बंद रहने के बाद कश्मीर घाटी में पोस्टपेड के साथ ही प्रीपेड फोन पर 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई थी.