Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तंगधार में आतंकी ढेर, बांदीपोरा में दो गिरफ्तार, भारी संख्या में हथियार बरामद
Infiltration: पाकिस्तान की ओर से कुछ आतंकी भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
Jammu-Kashmir Infiltration: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां घुसपैठ की कोशिश नाकाम हुई है. सुरक्षाबलों ने तंगधार में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया. इसके अलावा बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक दोनों जगहों से सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है.
कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सेना ने शुक्रवार (24 मार्च ) को LOC के पास तंगधार में एक आतंकी को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. उन्होंने बताया कि तंगधार में मारे गए आतंकी के पास से तीन AK-47 राइफल, तीन पिस्टल, तीन मैगजीन, 2 चाइनीज हैंड ग्रेनेड और 200 से ज्यादा एके 47 राइफल की बुलेट्स बरामद हुई हैं. इसके अलावा सुरक्षाबलों को आतंकी के पास से खाने का सामान और कुछ दवाइयां भी बरामद हुई हैं. जिसकी वजह से यह साफ है कि ये आतंकी अपने नापाक मंसूबों को लेकर भारत की सीमा में दाखिल हुए थे.
बांदीपोरा में भी नाकाम की गई साजिश
जानकारी के मुताबिक घुसपैठ की एक साजिश बांदापोरा में भी नाकाम की गई है. बांदीपोरा पुलिस और CRPF के ज्वाइंट ऑपरेशन में घुसपैठ की कोशिश कर रहे लश्कर के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. इन आतंकियों के पास से चीन में बने दो ग्रेनेड बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों को घुसपैठ की जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि जिसके बाद CRPF ने पुलिस के साथ मिल कर ऑपरेशन चलाया और यह कामयाबी हासिल की.
सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को कई बार नाकाम किया है. पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया था. इसके अलावा इस ऑपरेशन में दो अन्य आतंकी घायल भी हुए थे. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकी के पास से मारे गए आतंकी के पास से एक AK-47 राइफल, एक स्वचालित हथियार, 6 मैगजीन, 2 ग्रेनेड व अन्य सामग्री बरामद हुई थी.