Kashmir Kupwara Fire: उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) के देवर लोलाब इलाके में शनिवार देर रात एक घर में भीषण आग लग गई. इस हादसे में दो नाबालिग भाइयों की जलकर मौत हो गई. देवर लोलाब के मोहम्मद अकबर के घर में भीषण आग लगने से उनके दो नाबालिग बच्चे आमिर (6) और जियान (2) जिंदा जल गए. मिली जानकारी के अनुसार, आग ने अचानक ही पूरे घर को चपेट में ले लिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि चूंकि आग बहुत तेज थी, इसलिए परिवार के सदस्य, पुलिस और ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वे नाबालिगों को बचाने में नाकाम रहे. आग की लपटों को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची. हालांकि, बच्चों को बचाने में बहुत देर हो चुकी थी और वे दोनों जिंदा जलकर मर चुके थे.
अधिकारी ने कहा, घटना में मोहम्मद अकबर खान के बेटों आमिर अहमद खान और जियान की मौत हो गई है और तीन आवासीय घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दमकल और आपातकालीन विभाग ने आग पर काबू पा लिया.
8 दुकानों में लगी थी आग...
गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले भी उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आग का तांडव देखने को मिला था. हैहामा के शतपोरा गांव में भीषण आग लगने से कम से कम आठ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं थी. समाचार एजेंसी जीएनएस के मुताबिक, एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में 13 नवंबर तड़के करीब 3 बजे आग लग गई और करीब आठ दुकानों को नुकसान पहुंचा. पहले स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और बाद में अग्निशमन और आपातकानील विभाग ने मोर्चा संभाला. यहां राहत की बात यह रही कि आग की चपेट में आने से किसी की मौत नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- राशन कार्ड में दत्ता की जगह 'कुत्ता' लिखा तो अधिकारी के सामने भौंकने लगा शख्स, वीडियो वायरल