जम्मू-कश्मीर: राज्य के साम्बा सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलीबारी में मंगलवार को बीएसएफ का एक अधिकारी शहीद हो गया. बीएसएफ के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सहायक कमाडेंट विनय प्रसाद और उनका दल 10 बजकर 50 मिनट पर गश्त कर रहा था, तभी उन्हें गोली लगी.





अधिकारी ने बताया, ‘‘ पाकिस्तानी स्नाइपरों ने गोलीबारी की, जिससे अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्रसाद को जम्मू के सतवारी में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई.' सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जम्मू क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी करता है.