Synthetic Turf Hockey Stadium: दक्षिण कश्मीर का पुलवामा अभी तक गलत खबरों के कारण कई बार सुर्खियों में रहा है लेकिन प्रदेश सरकार अब पुलवामा की बिगड़ी हुई छवी को बदलने का बेडा उठा चुकी है. कश्मीर का पहला सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में बन रहा है. अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद केंद्र सरकार ने प्रदेश में विकास के कामों के लिए प्रयास शुरू किए, जिनमें स्पोर्ट्स पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया. जम्मू कश्मीर में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम के विस्तार के तहत कई स्टेडियम और स्पोर्ट्स सेंटर बनाने का काम शुरू किया गया.


इसी स्कीम के तहत 5 करोड़ रुपये की लागत से गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल पुलवामा में कश्मीर घाटी के पहले सिंथेटिक टर्फ वाले हॉकी स्टेडियम का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 3 सितंबर को ऑनलाइन इस स्टेडियम की आधारशिला रखी थी. स्टेडियम निर्माण के काम की देखरेख करने वाले अधिकारी जावेद इकबाल के अनुसार यह एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम होगा, जिसका आयाम 102 मीटर×62 मीटर होगी. इसके 15 अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है.


स्टेडियम का था अभाव


कश्मीर में सैकड़ों युवा हॉकी में रुचि रखते हैं लेकिन स्टेडियम के अभाव में वे अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते. हालांकि स्टेडियम उपलब्ध होने से अब युवा हॉकी खेल सकते हैं. जम्मू कश्मीर में इस से पहले सिर्फ एक सिंथेटिक टर्फ वाला हॉकी स्टेडियम था जो जम्मू में बनाया गया था. कश्मीर में स्टेडियम की कमी से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए जम्मू जाना पड़ता था.


जावेद ने कहा कि कश्मीर में यह इस तरह का पहला स्टेडियम होगा और इस तरह का बुनियादी ढांचा युवाओं को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा, "हमारा मुख्य उद्देश्य अपनी युवा पीढ़ी को खेल गतिविधियों में व्यस्त रखना है, जिसके लिए अधिक बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा रहा है. उम्मीद है कि हमें उन्हें ड्रग्स से दूर रखने में मदद मिलेगी."


एक बार स्टेडियम बनकर तैयार हो जाने के बाद वे यहां राज्य स्तर के बाद राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे ताकि स्थानीय युवाओं को भी इस खेल को अच्छी तरह से खेलने का अनुभव मिल सके. स्टेडियम के बन जाने के बाद अधिकारी और खिलाडी उम्मीद कर रहे है कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी यहां हॉकी खेलेंगे क्योंकि यह स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा. खिलाड़ियों के रात्रि प्रवास के लिए स्टेडियम के नजदीक कुछ ढांचे भी आएंगे.


हॉकी खिलाड़ी मोहसिन अंद्राबी, जो खुद भी जम्मू-कश्मीर की हॉकी टीम के सदस्य हैं, का कहना है कि वे सालों से स्टेडियम का इंतजार कर रहे हैं और पुलवामा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम मिलना चमत्कार जैसा है. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर हॉकी के विकास के लिए स्टेडियम एक बुनियादी जरूरत है और हमें इस तरह का बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए सरकार को धन्यवाद देना चाहिए. कश्मीर घाटी में इस से पहले 2014 में श्रीनगर में सिंथेटिक टर्फ वाले फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण हुआ था.


यह भी पढ़ें:
शोपियां के सरकारी डिग्री कॉलेज का बदला नाम, जम्मू कश्मीर सरकार ने सेना के शहीद पैरा कमांडो के नाम पर रखा
Blast In Handwara: नॉर्थ कश्मीर के हंदवाड़ा में स्क्रैप में विस्फोट, एक की मौत, छह लोग घायल