श्रीनगर: श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथा चौक में संदिग्ध आतंकवादियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के वाहन पर हमला कर दिया. इस हमले में पांच बीएसएफ जवान घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारियों ने शाम करीब सवा छह बजे पंथा चौक के पास बीएसएफ के गश्ती वाहन पर हमला किया जिसमें करीब पांच जवान घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घटना शाम 6 बजकर 15 मिनट की है.
अधिकारी ने आगे बताया कि घायल जवान 163वीं बटालियन से संबद्ध हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक जवान की हालत गंभीर बताई गई है. अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश में अभियान शुरू किया है.