Jammu Kashmir Forest Fire: धरती के स्वर्ग कह जाने वाले जम्मू कश्मीर में देश के अन्य हिस्सों की तरह गर्मी का सितम जारी है. इस बीच बढ़ते तापमान के कारण जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है.
जम्मू कश्मरी के नौशेरा में स्थित जंगल एरिया में आग बढ़ती जा रही है. वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि ऊधमपुर जिले में जंगल में आग लगने से जानवरों समेत वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है.
दूसरी ओर ऊधमपुर और जम्मू जिलों के बीच दारसू वन क्षेत्र में मंगलवार (28 मई, 2024) को लगी आग पांच से छह वर्ग किलोमीटर तक फैल गई है. वन विभाग, स्थानीय लोग और अग्निशमन सेवा विभाग लगातार आग बुझाने में जुटा हुआ है. इस बीच स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आग बुझाने के लिए भारतीय वाय सेना के हेलीकॉप्टरों की तैनाती हो.
जम्मू कश्मीर के लोगों ने क्या कहा?
स्थानीय निवासी हरविंदर सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''हम प्रशासन से आग बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों को तैनात करने का आग्रह करते हैं/ वन विभाग और स्थानीय लोगों के वर्तमान प्रयास अपर्याप्त रहे हैं और आग फैलती जा रही है.''
जम्मू कश्मीर में कैसा है मौसम?
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से जम्मू कश्मीर के कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार (28 मई, 2024) को ही कहा कि जम्मू में अगले सात दिन तक भीषण गर्मी जारी रहेगी.
इनपुट भाषा और आईएनएस से भी.
ये भी पढ़ें- भारत में इस साल कैसा रहेगा मानसून, बिहार, महाराष्ट्र और MP समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानें देशभर का हाल