Mehbooba Mufti Statements: जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के बारे में आई गृह मंत्रालय की 'खास' रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी और आर्टिकल 370 पर भी बयान दिया. महबूबा ने श्रीनगर में कहा कि बीजेपी सरकार (BJP Govt) की ओर से 370 और 35A हटाने के समय कोई कमेटी नहीं बनाई गई, फिर अब लद्दाख में लोगों को रोजगार देने पर कमेटी बनाने का नाटक क्यों किया जा रहा है.
महबूबा मुफ्ती ने राजौरी में हुए आतंकी हमले (Terror attack Rajouri) को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. महबूबा बोलीं, ''जम्मू के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया, लेकिन अब उन पर हमले हो रहे हैं तो बीजेपी तमाशा देख रही है.'
जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सवाल उठाया कि पिछले 4-5 सालों से जो हुकूमत बनी हुई है उसके अंदर जो भी हो रहा है, उसे लेकर जवाबदेह कौन है? ये हादसा (आतंकी हमला) क्यों हुआ?'
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट पर भड़कीं PDP प्रमुख
महबूबा ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर के जो हालात हैं, वो बहुत चिंताजनक हैं. महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के बारे में गृह मंत्रालय एक रिपोर्ट पर भी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी पर ''छल की राजनीति'' के आरोप लगाते हुए महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि बीजेपी की छल की राजनीति ने गृह मंत्रालय तक को नीचे गिरा दिया है.
अमित शाह पर निशाना, जय शाह का दिया हवाला
महबूबा ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के उस हिस्से पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिसमें कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर में पहले लोकतंत्र का मतलब केवल 'तीन परिवार' था, बीजेपी की पूर्व सहयोगी (PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती) ने बीजेपी पर ही सवाल उठा दिए. उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह का उदाहरण दिया, जो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं.
महबूबा बोलीं- बीजेपी छल की राजनीति कर रही
महबूबा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, "मैं हैरान हूं कि बीजेपी की छल की राजनीति ने गृह मंत्रालय तक को खींच लिया है. मैंने गृह मंत्रालय की रिपोर्ट देखी है...यह रिपोर्ट से न केवल झूठ की गंध आ रही है, बल्कि यह सरदार वल्लभाई पटेल की अध्यक्षता वाले एक महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो को भी बदनाम कर रही है."
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल परब के खिलाफ ED का एक्शन, कुर्क की करोड़ों की संपत्ति