हंदवाड़ा/कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो सीआरपीएफ जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इसके अलावा एक आम नागरिक की भी मौत हुई है. 9 जवान घायल हैं, जिनमें सेना के सात और दो सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं.


घायलों को श्रीनगर के बेस अस्पताल ले जाया गया है. घायल जवानों में दो की हालत गंभीर है. खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ चल रही है. आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.


तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. दिन में कई बार बीच-बीच में गोलीबारी बंद हुई लेकिन जैसे ही सुरक्षाकर्मी घर की ओर बढ़े आतंकवादियों ने फिर गोलियां चलानी शुरू कर दी.


प्रधानमंत्री अपना प्रचार 5 मिनट के लिए भी नहीं छोड़ सकते, यही उनके और हमारे बीच फर्क है- राहुल गांधी


यह भी देखें