Nagrota Encounter Live Update: चीन में बने हथियारों से भारत में तबाही की थी साजिश, 4 पाकिस्तानी आतंकी ढेर
मुठभेड़ अब खत्म हो गई है, लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे खोल दिया गया है. सुरक्षाबलों का दावा है कि चार आतंकी ट्रक में छिपे थे और ट्रक में ही उन्हें ढेर कर दिया गया. दोनों ओर से कई राउंड धुआंधार फायरिंग हुई. पाकिस्तान के 4 आतंकी ट्रक नंबर 1055 पर सवार होकर श्रीनगर जा रहे थे. 17 जनवरी 2020 को ट्रक का रजिस्ट्रेशन हुआ था. उनके साथ तबाही का सामान था. अगर आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते, तो घाटी में बड़ी तबाही हो सकती थी. लेकिन सुरक्षाबलों की नजर से बच नहीं सके.
LIVE
![Nagrota Encounter Live Update: चीन में बने हथियारों से भारत में तबाही की थी साजिश, 4 पाकिस्तानी आतंकी ढेर Nagrota Encounter Live Update: चीन में बने हथियारों से भारत में तबाही की थी साजिश, 4 पाकिस्तानी आतंकी ढेर](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Background
जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले के नगरोटा इलाके में जारी मुठभेड़ के दौरान गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने एक ट्रक में जा रहे 4 आतंकवादियों को मार गिराया है. पुलिस, सीआरएफ और सेना के साथ बान टोल प्लाजा जम्मू में एक मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए और एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया.
सभी आतंकी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक में जा रहे थे, जिसे पुलिस ने नगरोटा के पास एक टोल प्लाजा पर रोक दिया. उन्हें रोक दिए जाने के बाद, हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. मुठभेड़ के दौरान ट्रक में आग लग गई. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बलों को मौके पर बुला लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी समूह के हैं. इस साल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह दूसरी ऐसी मुठभेड़ है जनवरी में, तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. वो भी इसी तरह एक ट्रक के अंदर छुपे हुए थे.
ये भी पढ़ें-
कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में आए 45 हजार नए केस, 48 हजार ठीक हुए, 585 संक्रमितों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)