- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
-
भारत
Nagrota Encounter Live Update: चीन में बने हथियारों से भारत में तबाही की थी साजिश, 4 पाकिस्तानी आतंकी ढेर
Nagrota Encounter Live Update: चीन में बने हथियारों से भारत में तबाही की थी साजिश, 4 पाकिस्तानी आतंकी ढेर
मुठभेड़ अब खत्म हो गई है, लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे खोल दिया गया है. सुरक्षाबलों का दावा है कि चार आतंकी ट्रक में छिपे थे और ट्रक में ही उन्हें ढेर कर दिया गया. दोनों ओर से कई राउंड धुआंधार फायरिंग हुई. पाकिस्तान के 4 आतंकी ट्रक नंबर 1055 पर सवार होकर श्रीनगर जा रहे थे. 17 जनवरी 2020 को ट्रक का रजिस्ट्रेशन हुआ था. उनके साथ तबाही का सामान था. अगर आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते, तो घाटी में बड़ी तबाही हो सकती थी. लेकिन सुरक्षाबलों की नजर से बच नहीं सके.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
19 Nov 2020 01:40 PM
जम्मू के नगरोटा में आतंकियों के पास मिले हथियारों की लिस्ट लगातार बड़ी होती जा रही है. आतंकियों के पास से आरडीएक्स, 6 एके-56 राइफल, मोबाइल सेल, मैगजीन भी बरामद हुए हैं. इतना बड़ा हथियारों का जखीरा हाइवे तक ले आना कहीं न कहीं भारतीय एजेंसियों की भी लापरवाही मानी जा रही है. हालांकि अब इन आतंकियों को मार गिराया गया है.
नगरोटा में मुठभेड़ से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुकेश सिंह ने आतंकियों से सरेंडर करने की अपील की थी. उन्हें आत्मसमर्पण करने के कई मौके दिए गए थे. आईजी ने स्पीकर पर कई बार ऐलान किया था, "ट्रक में छिपे सभी लोग बाहर आ जाएं, उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा." लेकिन आतंकी नहीं मानें, उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलिया चलाना शुरू कर दी.
मारे गए 4 आतंकवादियों के पास से 11 एके-47 राइफल, 3 पिस्तौल, 29 ग्रेनेड और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं. इन हथियारों पर चाइनीज मार्किंग मिली है. इन हथियारों पर 'मेड इन चाइना' लिखा हुआ है.
जम्मू के नगरोटा में हथियारों की बड़ी खेप बरामद होने के बाद प्रदेश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. आज सुबह जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और 4 आतंकी मारे गए.
जम्मू के नगरोटा में अब हालात काबू में है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि ये आतंकी पाकिस्तान में कहां से आए थे और कश्मीर में किस जगह जा रहे थे. इन सवालों के जवाब के लिए एजेंसियों की जांच जारी है. ट्रक ड्राइवर मौके पर ही फरार हो गया था, उसकी भी तलाश की जा रही है.
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे को एक बार खोल दिया गया है. नगरोटा में मुठभेड़ के बाद हाइवे को करीब 7 घंटे तक बंद रखा गया था, जिसपर अब आवाजाही शुरू कर दी गई है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुकेश सिंह ने कहा, नगरोटा में मारे गए आतंकियों से गोला-बारूद के अलावा 11 एके-47 राइफल, 3 पिस्टल, 29 ग्रेनेड, मोबाइल फोन, बंपर, पिट्ठू बैग बरामद हुआ है. पिछले कुछ सालों के इतिहास में ये सबसे बड़ी खेप है. उन्होंने कहा, ये पहला वाक्या है जब आतंकियों से इतनी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं, ऐसा लगता है कि इनके मंसूबे काफी बड़े थे, जिसे नाकाम कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि नगरोटा में मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हुई है और इस ऑपरेशन में जेएंडके पुलिस के अलावा सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस का भी सहयोग रहा. उन्होंने ये भी बताया कि आतंकियों के पास जो हथियारों की खेप बरामद हुई है वो पिछले कई सालों में बरामद अब तक की सबसे बड़ी खेप है.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि काफी दिन से इस बात का इनपुट मिल रहा था कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा घाटी में आतंकी वारदातें करने की फिराक में हैं और आज बिलकुल सटीक मौके पर पुलिस ने इनके आतंकियों को मार गिराया है. इनका मुख्य मकसद आने वाले स्थानीय चुनावों से पहले कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देना था. जम्मू के नगरोटा में मारे गए चारों आतंकियों के शव बुरी तरह जल गए हैं और इनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.
आतंकियों के निशाने पर जम्मू-कश्मीर में हो रहे डीडीसी चुनाव थे. अगर आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते, तो घाटी में बड़ी तबाही हो सकती थी. लेकिन सुरक्षाबलों की नजर से बच नहीं सके. आतंकियों की पूरी सूचना सूरक्षाबलों को पहले ही थी.
आतंकियों के पास से 11 एके-47 राइफल बरामद हुई है. आज सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर सुरक्षाबलों ने ट्रक को रुकने को कहा था, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की और दो घंटे तक चली इस मुठभेड़ चार पाकिस्तानी आतंकी ढेर कर दिए गए. अगले साल जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में ये आतंकी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ग्रुप के हैं. इस साल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह दूसरी ऐसी मुठभेड़ है. जनवरी में, तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. वो भी इसी तरह एक ट्रक के अंदर छुपे हुए थे.
पाकिस्तानी आतंकी भारी मात्रा में गोला-बारूद लेकर श्रीनगर जा रहे थे. कहा जा रहा है ये आतंकी पुलवामा जैसे हमले की योजना बना रहे थे. लेकिन सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की इस बड़ी साजिश को अंजाम तक पहुंचने से पहले ही नाकाम कर दिया.
फॉरेंसिक टीम घटना बाकी जगह पर पहुंच चुकी है. बाकी जांच एजेंसियां भी यहां पहुंच रही हैं. आतंकियों के पास से ग्रेनेड, एके-47 राइफल मिली है. हालांकि ट्रक में विस्फोट के दौरान गोला-बारूद नष्ट हुआ है, ये कहना अभी मुश्किल हुआ है. विस्फोट के बाद चावल के ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं.
आज भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है. एक दिन पहले बुधवार शाम को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें 12 नागरिक घायल हो गए थे. दरअसल ग्रेनेड लक्षित निशाने से चूक गया और सड़क पर जाकर फट गया, जिसकी चपेट में 12 नागरिक आ गए.
जम्मू के बन टोन प्लाजा पर मारे गए चारों आतंकी पाकिस्तानी थे. पाकिस्तानी आतंकी चावल के ट्रक में सवार होकर कश्मीर की तरफ जा रहे थे. ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से थे. हाल ही में सांभा से घुसपैठ करके श्रीनगर जाने की फिराक में थे लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने उनके इरादों को पूरा होने से पहले ही रास्ते में ढेर कर दिया. ट्रक से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है. घटना स्थल पर अब फॉरेंसिक की टीम पहुंच गई है.
चारों आतंकियों को मार गिराना सुरक्षाबलों के लिए आसान नहीं थी. आतंकियों के पास आधुनिक हत्यार थे, आतंकी लगातार धुआंधार गोलियां चला रहे थे. लेकिन सुरक्षाबलों ने दो घंटे के भीतर ही आतंकियों को ढेर करके ऑपरेशन खत्म कर दिया.
जानकारी के अनुसार, चारों आतंकी एक ट्रक में सवार थे. जैसे ही फायरिंग शुरू हुई, सुरक्षाबलों ने सक्रियता दिखाते हुए ट्रक को घेर लिया और आतंकियों को ट्रक से बाहर नहीं निकलने दिया. क्योंकि ये जंगल का इलाका था, अगर आतंकी ट्रक से बाहर आ जाते, तो मुठभेड़ लंबी चल सकती थी. सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते आतंकियों को ट्रक से बाहर नहीं आने दिया गया और बड़ा हादसा टल गया.
बैकग्राउंड
जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले के नगरोटा इलाके में जारी मुठभेड़ के दौरान गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने एक ट्रक में जा रहे 4 आतंकवादियों को मार गिराया है. पुलिस, सीआरएफ और सेना के साथ बान टोल प्लाजा जम्मू में एक मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए और एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया.
सभी आतंकी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक में जा रहे थे, जिसे पुलिस ने नगरोटा के पास एक टोल प्लाजा पर रोक दिया. उन्हें रोक दिए जाने के बाद, हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. मुठभेड़ के दौरान ट्रक में आग लग गई. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बलों को मौके पर बुला लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी समूह के हैं. इस साल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह दूसरी ऐसी मुठभेड़ है जनवरी में, तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. वो भी इसी तरह एक ट्रक के अंदर छुपे हुए थे.
ये भी पढ़ें-
कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में आए 45 हजार नए केस, 48 हजार ठीक हुए, 585 संक्रमितों की मौत
World Corona Update: दुनियाभर में एक दिन में रिकॉर्ड 10801 मरीजों की मौत, 24 घंटे में आए 6 लाख नए केस