Jammu Kashmir: गुलाम नबी आजाद की पार्टी का जम्मू में प्रदर्शन, केंद्र पर आरोप लगाते हुए की ये मांग
DPAP Protest March: गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने केंद्र सरकार को खिलाफ प्रदर्शन मार्च निकाला है. पार्टी ने जम्मू कश्मीर के लोगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.
![Jammu Kashmir: गुलाम नबी आजाद की पार्टी का जम्मू में प्रदर्शन, केंद्र पर आरोप लगाते हुए की ये मांग Jammu Kashmir Ghulam Nabi Azad Democratic Progressive Azad Party Protest March Targeted the Central Government ann Jammu Kashmir: गुलाम नबी आजाद की पार्टी का जम्मू में प्रदर्शन, केंद्र पर आरोप लगाते हुए की ये मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/5034006b156dceecf692708bf2206b271686576755899694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir News: धारा 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू कश्मीर के लोगों को आ रही दिक्कतों को लेकर गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने जम्मू में प्रदर्शन किया. जम्मू में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया.
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद यहां के लोगों को लगातार आ रही दिक्कतों के खिलाफ सोमवार (12 जून) को जम्मू में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जम्मू में प्रदर्शन मार्च निकाला और केंद्र सरकार पर जम्मू कश्मीर के लोगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.
मंडल आयुक्त के दफ्तर का किया घेराव
पार्टी ने आरोप लगाया कि जम्मू में गरीबों को राशन मिलना बंद हो गया है और इसके साथ ही जम्मू के लोगों पर प्रॉपर्टी टैक्स लगाकर सरकार ने लोगों को परेशान किया है. इन मांगों सहित कई अन्य मांगों को लेकर लगातार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और जम्मू में मंडल आयुक्त के दफ्तर का घेराव किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द ही जम्मू के लोगों को आ रही परेशानियों का निवारण नहीं करती है तो वह अपने इस प्रदर्शन को जिला स्तर पर ले जाएंगे.
आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बनाई पार्टी
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी जम्मू और कश्मीर में गुलाम नबी आजाद की बनाई गई एक भारतीय राजनीतिक पार्टी है. जम्मू और कश्मीर में पार्टी के शीर्ष तीन एजेंडे पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना, भूमि का अधिकार और मूल निवासियों को रोजगार देना है. वहीं पार्टी की विचारधारा महात्मा गांधी के आदर्शों पर आधारित है.
26 अगस्त 2022 को, आजाद ने शीर्ष नेतृत्व, विशेष रूप से राहुल गांधी पर तीखा हमला करने के बाद एक सार्वजनिक पत्र में कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे की घोषणा की. 4 सितंबर 2022 को आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद एक नए राजनीतिक दल के गठन की घोषणा की. और 26 सितंबर 2022 को, आजाद ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के रूप में अपनी पार्टी लॉन्च की थी.
ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy Live: खतरनाक होता जा रहा है चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)