Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस छोड़ने के बाद पहली बार जनता को संबोधित करेंगे गुलाम नबी आजाद, जानिए क्या है प्लानिंग
Jammu Kashmir: कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू से अपनी ताकत दिखाएंगे. बताया जा रहा है कि वह चार से छह सितंबर तक जम्मू में ही रहेंगे.
Ghulam Nabi Azad News: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) 4 सिंतबर को जम्मू (Jammu) के सैनिक कॉलोनी (Sainik Colony) में सुबह 11 बजे एक पब्लिक मीटिंग का आयोजन करेंगे. कांग्रेस (Congress) छोड़ने के बाद यह उनकी पहली पब्लिक मीटिंग होगी, जिसमें कांग्रेस छोड़ चुके कई नेता शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, आजाद इस मीटिंग में कोई बड़ा घोषणा कर सकते हैं.
उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अपनी खुद की पार्टी बनाने की घोषणा की थी. वैसे तो गुलाम नबी आजाद की नई पार्टी का गठन 15 सितंबर तक किए जाने की योजना है लेकिन कयास लगा जा रहे हैं कि इस दिन वह पार्टी के संबंध में कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं.
चार से छह सितंबर तक जम्मू में रहेंगे आजाद
कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू से अपनी ताकत दिखाएंगे. बताया जा रहा है कि वह चार से छह सितंबर तक जम्मू में ही रहेंगे. इस दौरान वह एक सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके लिए स्थान भी तय कर लिया गया है. कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद पहली बार जम्मू की सैनिक कॉलोनी में एक सभा को संबोधित करेंगे. जम्मू में उनके स्वागत की तैयारियां जोरशोर से की जा रही है.
जम्मू के 10 जिलों से समर्थन जुटाना है मकसद
दरअसल, गुलाम नबी आजाद जम्मू संभाग के सभी 10 जिलों से समर्थन जुटाने की योजना बना रहे हैं. पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा के मुताबिक, आजाद चार से छह सितंबर तक जम्मू में ही रहेंगे. इसके बाद वह चिनाब वैली का दौरा करेंगे. आजाद के करीबियों के अनुसार, उनके जम्मू आने पर शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा. इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उस दिन कई डीडीसी, बीडीसी, पंचायत सदस्य समेत कांग्रेस के कई अन्य दिग्गज नेता आजाद के साथ हाथ मिला सकते हैं. इसके अलावा कई दूसरे दलों के नेताओं के भी आजाद के साथ जुड़ने की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः-
नई शराब नीति पर अन्ना हजारे की केजरीवाल को खरी-खरी, चिट्ठी में कहा- आप भी सत्ता के नशा में डूब गये