Jammu-kashmir: शहादत को सलाम! जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शहीदों के नाम किए 57 स्कूल और सड़कें
Jammu-kashmir: मोहम्मद अयूब पंडित की शहर के जामिया मस्जिद के निकट 2017 में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. वहीं बिंद्रू की पांच अक्टूबर,2021 को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Jammu-kashmir: जम्मू-कश्मीर में सरकार ने शहीदों और प्रतिष्ठित हस्तियों के सम्मान के लिए बड़ा फैसला लिया है. जम्मू-कश्मीर में अब 57 इमारतों और जगहों के नाम शहीदों के नामों से जाने जाएंगे. प्रशासन ने 57 स्कूलों और सड़कों के नाम बदलकर शहीदों और प्रतिष्ठित हस्तियों के नाम पर रखे हैं. जिन लोगों के नाम पर स्कूलों और सड़कों के नाम रखे गए हैं, उनमें श्रीनगर में एक दवाखाने के मालिक कश्मीरी पंडित माखनलाल बिंद्रू और पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब पंडित शामिल हैं.
मोहम्मद अयूब पंडित की शहर के जामिया मस्जिद के निकट 2017 में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. वहीं बिंद्रू की पांच अक्टूबर,2021 को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह कदम मनोज सिन्हा (उपराज्यपाल) प्रशासन ने लिया है. सामान्य प्रशासन विभाग में सरकार के सचिव पीयूष सिंगला की जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि शहीदों, प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों के नाम पर आधारभूत संरचना और संपत्तियों के नाम पर रखे जाने को मंजूरी दी जाती है.
जानें किस-किस जगह का नाम है बदला?
गवर्नमेंट हाई स्कूल पयार का नाम कांस्टेबल मुश्ताक अहमद के नाम पर रखा जाएगा. वहीं पुलवामा जिले में स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम कांस्टेबल गुलजार अहमद के नाम पर रख दिया गया है. बारामूला जिले में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सलासन का नाम कांस्टेबल नजीर अहमद के नाम पर होगा. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल रमवारी का नाम कॉन्स्टेबल फारूक अहमद हजाम के नाम पर हो गया है. वहीं गांदरबल जिले में गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सफापोरा का नाम एएसआई अब्दुल खालिक खान के नाम पर रखने की मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा गवर्नमेंट मिडिल स्कूल हकीमगुंद का नाम कॉन्स्टेबल फारूक अहमद के नाम पर, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल करालपोरा का नाम सिलेक्शन कांस्टेबल गुलाम हसन मीर के नाम पर,गवर्नमेंट अप्पर प्राइमरी स्कूल कीगाम का नाम फारूक अहमद यतू के नाम पर रखा दिया गया है.
बडगाम जिले में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल पैरा मोहल्ला कनीहामा का नाम सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल बशीर अहमद हजाम के नाम, गर्वनमेंट मिडिल स्कूल चौकी का नाम कांस्टेबल राजकुमार और गवर्नमेंट मिडिल स्कूल पंगेयाल का नाम एसपीओ नूर आलम के नाम पर होगा. फ्लाइट ले. अदवित्य बाल के नाम पर रखा जाएगा जम्मू जिले के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल आरएस पुरा का नाम. सांबा जिले में गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी स्कूल धग्वाल का नाम मेजर रोहित कुमार के नाम पर रख दिया गया है.इसके अलावा अकूरा पुल का नाम कांस्टेबल निसार अहमद वागे, बांदीपोरा जिले में गवर्नमेंट मिडिल स्कूल एसके पाएन का नाम कांस्टेबल अब्दुल कबीर पहलू , गवर्नमेंट गर्ल्स डाडल हायर सेकेंडरी स्कूल खनेयार श्रीनगर का नाम डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित के नाम पर रखने की मंजूरी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- Pakistan Crisis: इस आतंकवादी संगठन ने किया जल्द पाकिस्तान पर कब्जा करने का ऐलान, ऑडियो जारी कर बताई वजह