श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर आज राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सूबे में सामान्य हालात हैं. जान-माल का नुकसान नहीं होने दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा एलान करते हुए कहा कि कश्मीर में 50 हजार सरकारी नौकरियां मिलेंगी.



राज्यपाल ने कहा, ''हम आज जम्मू-कश्मीर प्रशासन में 50,000 नौकरियों की घोषणा करते हैं, हम युवाओं से पूरे जोश के साथ शामिल होने की अपील करेंगे. आने वाले 2-3 महीनों में हम इन पदों को भरेंगे.''





सत्यपाल मलिक ने सुरक्षा और जरूरी सुविधाओं को लेकर कहा, ''हर कश्मीरी का जीवन हमारे लिए महत्वपूर्ण है, हम एक भी जीवन का नुकसान नहीं चाहते हैं. कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है, केवल कुछ घायल हुए हैं, वे भी चोट कमर से नीचे हैं.'' उन्होंने कहा, ''हम कुपवाड़ा और हंदवाड़ा जिलों (कश्मीर के) में मोबाइल फोन सेवा बहाल कर रहे हैं, जल्द ही हम अन्य जिलों में भी सेवा बहाल करेंगे.''


राज्यपाल ने स्वीकार किया कि घाटी में प्रदर्शनों के दौरान पेलेट गन का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि लोगों को चोट न पहुंचे, इसके लिए अत्यंत सावधानी बरती गई. मलिक ने कहा, ''अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के बाद कड़े प्रतिबंध आम नागरिकों की जान बचाने के लिए लगाए गए. राष्ट्र विरोधी ताकतों के लिए इंटरनेट आसान हथियार, कनेक्शनों की बहाली कुछ और समय तक स्थगित रहेगी.''


जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांटे जाने के बाद से कश्मीर में पाबंदियां लागू है. पांच अगस्त को सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्म किये जाने की घोषणा करते हुए कहा था कि अब राज्य के विकास में कोई रुकावट नहीं आएगी.


जम्मू-कश्मीर के लिए सरकार ने बनाया GoM, मोदी कैबिनेट की तरफ से ₹15 हजार करोड़ के पैकेज का एलान संभव