Jammu Kashmir: पर्यटन स्थल गुलमर्ग (Gulmarg) में कोविड-19 के करीब 100 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. पर्यटन स्थलों पर कोविड नियमों को लागू करने को लेकर खास जोर दिया जा रहा है. गुरुवार को एक स्कीइंग शिविर (Gulmarg Skiing Camp) में 70 छात्रों और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद सभी शीतकालीन खेल गतिविधियों (Gulmarg Winter Sports) को रोक दिया गया था. गुलमर्ग के एसडीएम समीर अहमद के अनुसार गुलमर्ग में कोरोना विस्फोट के बाद संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए होटलों और छात्रावास की सफाई समेत कई उपाय किए गए हैं.
गुलमर्ग में कोरोना विस्फोट
गुलमर्ग में कोरोना (Corona) विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों और पर्यटकों (Tourists) को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. एसडीएम गुलमर्ग ने भी एक आदेश जारी कर गुलमर्ग जाने के इच्छुक सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रिसॉर्ट में प्रवेश करने से पहले एक कोविड निगेटिव रिपोर्ट देने के लिए कहा है. लेकिन अभी तक गुलमर्ग में किसी भी पर्यटक के संक्रमित होने की खबर नहीं है. कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच बड़ी संख्या में लोग यहां बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में 2456 नए मामले सामने आए
जम्मू-कश्मीर में कोविड संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 2456 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान संक्रमण की वजह से यहां 5 लोगों की जान चली गई है. जम्मू-कश्मीर में कुल सक्रिय मामले 10 हजार से अधिक हो गए हैं. कोविड संक्रमण से अब तक 4557 लोगों की मौत हो चुकी है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने संक्रमण में वृद्धि के मद्देनजर वीकेंड लॉकडाउन और रात का कर्फ्यू (Night Curfew) भी जारी किया है. लोगों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.