VidhanSabha Elections 2024: साल 2024 में आने वाले समय में चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ये राज्य हैं जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर कहा जा रहा है कि यहां आने वाले नतीजे ही बीजेपी के लिए आगे की दिशा तय करेंगे. 


जम्मू कश्मीर में साल 2014 में आखिरी बार विधानसभा चुनाव हुए थे, इसके बाद राज्य में चुनाव 2019 में चुनाव होने थे लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से इसे टाल दिया गया और कुछ वक्त के बाद राज्य की अनुच्छेद 370 खत्म कर इसे केंद्र शासित राज्य बना दिया गया.


हरियाणा में घटा हुआ वोट शेयर बढ़ाएगा बीजेपी की चिंता?


हरियाणा में बीजेपी लगातार 2 टर्म से सत्ता में है, लेकिन हालिया लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उम्मीद से कहीं कम सीटें मिली थी. हरियाणा में बीजेपी को 10 में से 5 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस ने भी 5 सीटें जीतीं थीं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सभी लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी.


2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट शेयर 58% था, जो कि 2024 में घटकर 46 प्रतिशत हो गया. वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 28 प्रतिशत से बढ़कर 43 प्रतिशत हो गया है. अगर यही पैटर्न विधानसभा चुनाव में रहा तो बीजेपी के ये बड़ी चुनौती बन सकती है. हरियाणा को लेकर कहा जाता है कि वहां अलग-अलग जिलों और इलाकों में अलग-अलग मुद्दों पर वोट किया जाता है. अग्निपथ स्कीम को लेकर हरियाणा के युवाओं ने कई विरोध प्रदर्शन भी किए हैं.


महाराष्ट्र और झारखंड बने बीजेपी के लिए साख का सवाल


महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गठबंधन में सरकार चला रही है. यहां मराठा आरक्षण अहम मुद्दा है जो इस चुनाव में अहम भूमिका में रहेगा. इसके अलावा बीजेपी को मराठबाड़ा इलाके पर भी फोकस करना होगा. इस इलाके के तहत 46 विधानसभा सीटें आती हैं, 2019 में बीजेपी को सिर्फ 16 सीटों पर ही जीत हासिल हो सकी थी. 


मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी में कई नेता इस बार पर जोर दे रहे हैं कि पार्टी को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए और पार्टी इसके लिए इंटरनल सर्वे भी करवा रही है. जबकि झारखंड में विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए अग्निपरीक्षा साबित हो सकती है. राज्य में हेमंत सोरेन के जेल जाने और जेल से निकल कर फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बीजेपी के लिए चुनाव अहम हो गया है. 


ये भी पढ़ें:


क्या इतिहास के पन्नों में रह जाएगा शेख मुजीबुर्रहमान का नाम? बांग्लादेश की नई सरकार जल्द ले सकती है फैसला