Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह, जानिए पूरा शेड्यूल
जम्मू कश्मीर बीजेपी के इंचार्ज सुनील शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान ज्यादातर समय कश्मीर में बिताएंगे. इस दौरान वह राजौरी और बारामुला में रैली भी कर सकते हैं.
Amit Shah Jammu Kashmir Vist: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 30 सितंबर से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. वहां पर वह दो रैलियों को संबोधित करेंगे और चल रही बुनिवादी विकास परियोजनाओं (Development Projects) की समीक्षा करने की भी उम्मीद है.
जम्मू कश्मीर बीजेपी के इंचार्ज सुनील शर्मा के मुताबिक अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान ज्यादातर समय कश्मीर (Kashmir) में बिताएंगे. इस दौरान उनके 1 और 2 अक्टूबर को राजौरी और बारामूला में रैली करने की भी योजना है. उन्होंने कहा कि उनके इस दौरे का आगामी चुनावों से कोई भी संबंध नहीं है.
Union Home Minister Amit Shah will be on three-day visit to Jammu and Kashmir from September 30 where he is planned to address two rallies and review developmental activities: BJP leader
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2022
जम्मू कश्मीर में कब होंगे चुनाव?
सुनील शर्मा ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पहले दिसंबर में चुनाव किए जाने के आसार थे लेकिन अब शायद 2023 अप्रैल में वहां चुनाव होने की संभावना है. हालांकि कयासों के इतर अंतिम फैसला चुनाव आयोग को ही लेना है.
PFI के निशाने पर थी पीएम मोदी की पटना रैली, NIA की FIR में बड़ा खुलासा