IAS Shah Faesal: आईएएस शाह फैसल को मिली नई जिम्मेदारी, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय में किए गए तैनात
आईएएस शाह फैसल को केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय में तैनात किया गया है. उन्होंने पहले नौकरी से इस्तीफा दे दिया था लेकिन उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था.
IAS Shah Faesal: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी शाह फैसल (Shah Faesal) को केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय (Union Culture Ministry) में तैनात किया गया है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के एक आदेश में ये जानकारी मिली है. बता दें कि शाह फैसल को जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 के लागू होने के बाद एक साल से अधिक समय तक हिरासत में रखा गया था.
मूल रूप से कश्मीर के रहने वाले फैसल जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के संस्थापक सदस्यों में से एक थे, और उन्होंने अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी.
आदेश में क्या कहा गया है
आदेश में कहा गया है कि 2010 बैच के आईएएस अधिकारी फैसल, जिन्हें गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया था, को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत पद का कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से चार साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, संस्कृति मंत्रालय में उप सचिव के रूप में नियुक्ति के लिए चुना गया है. आदेश में ये भी कहा गया है, "कृपया उन्हें संस्कृति मंत्रालय में अपना नया कार्यभार संभालने के निर्देश के साथ तुरंत अपने कर्तव्यों से मुक्त किया जा सकता है."
इस साल अप्रैल में सेवा में बहाल किए गए थे फैसल
बता दें कि आईएएस अधिकारी शाह फैसल को इस साल अप्रैल में सेवा में बहाल किया गया था उन्होंने पहले नौकरी से इस्तीफा दे दिया था लेकिन सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था. जम्मू कश्मीर में बदले हालात के चलते शाह फैसल राजनीति में सक्रिय नही हो पाए जिसके बाद कोछ समय पहले वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में दोबारा लौटे हैं.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में भी ‘दुमका कांड’! बात नहीं मानी तो बीच सड़क पर 11वीं की छात्रा को सनकी आशिक ने मारी गोली