जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने राजौरी में IED बरामद किया है. जिसके बाद प्रदेश को दहलाने की आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. राजौरी के एसएसपी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने राजौरी गुरदान रोड पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद कर एक आतंकी साजिश को विफल कर दिया, जिसे बाद में सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नष्ट कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक विश्वसनीय सूचना मिली थी कि राजौरी गुरदान रोड पर एक गांव में कुछ संदिग्ध गतिविधियां हुई हैं. जिसके बाद पुलिस के एसओजी और सेना की टीमों ने आज सुबह क्षेत्र में एक संयुक्त रूप से घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया. 


राजौरी से IED बरामद


पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों को राजौरी में सड़क के किनारे एक संदिग्ध वस्तु पड़ी मिली जो IED निकली. बाद में पुलिस के बम दस्ते ने इसे अपने कब्जे में लेकर एक नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से इसे नष्ट कर दिया. एसएसपी राजौरी ने बताया कि इस मामले में अभी जांच जारी. पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक इस बारे में एक सूचना मिली थी कि राजौरी गुरदान रोड पर गुरदान चावा गांव में कुछ संदिग्ध गतिविधि हुई है.


पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकी साजिश को किया नाकाम


गुप्त सूचना के बाद इस पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ऑफ पुलिस और सेना की टीमों ने शनिवार तड़के इलाके में एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी ऑपरेशन चलाया. इस दौरान IED बरामद किया गया. आशंका जताई जा रही है आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन पुलिस और सुरक्षा बलों की सक्रियता से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें:


Khargone Violence: किसी का जल गया रोजी-रोटी का जरिया, किसी का तबाह हुआ आशियाना, खरगोन हिंसा के बाद कैसे हैं हालात


'कश्मीर में खून-खराबे का कोई अंत होता नहीं दिख रहा', सरपंच की हत्या के बाद बोलीं महबूबा मुफ्ती