Inauguration of Durga Bhavan: मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले भक्तों की सहूलियत को देखते हुए मंदिर परिसर में ही 3 हजार लोगों की क्षमता वाले दुर्गा भवन को बनाया गया है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इसका निर्माण कराया है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार (18 मार्च) को इस भवन का उद्घाटन किया. इससे अब भक्तों को मंदिर परिसर में ही रुकने की सुविधा मिल सकेगी.
इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जल्द ही रोपवे की सुविधा भी शुरू होने की जानकारी दी. एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, "कटरा से माता वैष्णो देवी भवन परिषद तक बनाए जाने वाले रोपवे पर उठे बवाल को शांत करने के लिए प्रदेश प्रशासन ने एक समिति का गठन किया है. यह कमेटी स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश करेगी."
दुर्गा भवन से काफी आराम मिलेगा
उन्होंने कहा कि यह कमेटी जल्द ही कटरा में व्यापारियों और आम लोगों से बात करने के बाद कोई बीच का रास्ता निकालेगी जिसके बाद इस रोपवे पर काम शुरू किया जाएगा. नवरात्र से ठीक पहले मंदिर परिसर में दुर्गा भवन का उद्घाटन होने से श्रद्धालुओं को काफी आराम मिलेगी. दुर्गा भवन में 16 कमरे और करीब डेढ़ सौ श्रद्धालुओं के लिए रुकने की पेड व्यवस्था भी है. इसके साथ ही दुर्गा भवन में अधिकतर श्रद्धालु बिना कोई शुल्क दिए रह सकते हैं और इसी दुर्गा भवन में विपरीत मौसम की परिस्थितियों में श्रद्धालुओं के लिए कंबल स्टोर भी बनाया गया है.
कटरा से मंदिर तक रोपवे का निर्माण जारी
दुर्गा भवन का उद्घाटन करने के बाद प्रदेश के एलजी मनोज सिन्हा ने दावा किया कि श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की यात्रा को आरामदेह बनाने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हमेशा प्रयास करता रहता है. उन्होंने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड यात्रियों के लिए कटरा से भवन तक रोपवे का निर्माण करने जा रहा है. कुछ लोगों ने रोपवे बनने से थोड़ी नाराजगी जताई है, जिसे दूर करने के लिए प्रदेश प्रशासन ने एक कमेटी का गठन किया है.