Poonch Terrorist Attack: पुंछ में सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड हमला, 5 जवान शहीद, आर्मी चीफ ने राजनाथ सिंह को किया ब्रीफ | बड़ी बातें
Army Truck Caught Fire: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भीम्बर गली से संगीओत जाते समय फौजी वाहन में आग लगने से सेना के पांच जवान शहीद हो गए. इसके बाद सेना का पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार (20 अप्रैल) को आतंकी हमले के बाद सेना की गाड़ी में आग लगने से 5 जवान शहीद हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. सेना ने एक बयान में कहा है कि सभी पांचों जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे. आतंकियों ने घात लगाकर इस घटना को अंजाम दिया.
1. सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने जो गोलियां चलाई है, वो मेड इन चाइना थी. ये गोलियां वाहन के स्टील को चीर कर निकल गई और इसके बाद आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके.
2. थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ब्रीफ किया. सेना ने कहा कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और ग्रेनेड के संभावित इस्तेमाल के कारण उसमें आग लग गई.
3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुई त्रासदी से दुखी हूं. जहां एक ट्रक में आग लगने के बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के साथ हैं.
4. भारतीय सेना ने बताया कि आर्मी की गाड़ी भीम्बर गली से गुजर रही थी और इस दौरान इसमें आग लग गई. अज्ञात आतंकियों के हमले के कारण राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवानों की जान चली गई.
5. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना के वाहन पर हमले की जिम्मेदारी जैश समर्थित संगठन पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है.
6. भारतीय सेना ने कहा कि इस हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ. उन्हें तुरंत राजौरी में स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी के साथ आर्मी ने घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
7. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सेना की गाड़ी पर स्टिकी बम से हमला भी हो सकता है, लेकिन इसको लेकर अधिकारियों ने कुछ भी साफ नहीं कहा है. इसी बीच इलाके की घेराबंदी करते हुए हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रूकवा दी गई.
8. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर इसकी निंदा की है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पुंछ में आतंकी हमले की भयानक खबर मिली है. इसमें ड्यूटी के दौरान सेना के 5 जवानों की जान चली गई. मैं इस जघन्य हमले की निंदा करता हूं और आज मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. दिवंगतों की आत्मा को शांति मिले.
9. राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में हमारे 5 जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. उन वीरों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ साथ है.
10. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस खबर को सुनकर स्तब्ध हूं. इस कायरतापूर्ण हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हमारे सैनिकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: अब महिलाओं का नेटवर्क खड़ा करना चाहता है आतंकी संगठन, पाकिस्तानी साजिश पर खुफिया एजेंसियों की नज़र