LoC in Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. एलओसी पर स्थित चेतन चौकी इलाके में पास 30-31 मई की दरमियानी रात को गुलपुर सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की सूचना मिली. इस दौरान भारतीय सेना ने आतंकियों पर फायरिंग की और उनको काबू करने के लिए सर्च अभियान चलाया. इस दौरान भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है, इसमें सेना की गोली से एक आतंकी घायल हुआ है. उधर, इस फायरिंग में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है. घायल जवान का नाम जसप्रीत सिंह है.


फायरिंग, सर्च अभियान और गिरफ्तारी
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय सेना ने 30-31 मई की दरमियानी रात को पुंछ सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया. खराब मौसम और भारी बारिश का फायदा उठाते हुए बाड़ को पार करने का प्रयास करते हुए 3-4 आतंकवादियों को पुलिस ने रोका.






इस बयान में आगे कहा गया कि लगभग डेढ़ घंटे की गतिविधि पर नजर रखने के बाद बुधवार सुबह करीब चार बजे भारतीय सेना ने एलओसी पर फायरिंग की. जिसमें कुछ आतंकवादी मारे गए. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान सेना ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. इस फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया और उसे सुरक्षित निकाल लिया गया है.


आतंकवादियों के पास से बरामद हुए ये हथियार
इन तीनों आतंकियों के नाम मोहम्मद रियाज, मोहम्मद फारूक और मोहम्मद जुबैर हैं. सेना की फायरिंग में फारूक नाम का आतंकी घायल हुआ है. इनके पास से मिले हथियारों में एक एके47 बंदूक, एक मैग्जीन, एके47 के 10 राउंड, 2 पिस्टल, 4 पिस्टल की मैग्जीन, पिस्टल के 70 राउंड, 6 ग्रेनेड और एक संदिग्ध इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) शामिल हैं. इसके अलावा, हेरोइन जैसे पदार्थ के 20 पैकेट बरामद किये गए हैं.


ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कथित बीजेपी नेता पर लगा मारपीट का आरोप, विपक्ष बोला- किसी दिन हत्या कर देगा