श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रामपुर सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी है. सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे छह आतंकियों को मार गिराया है. रामपुर सेक्टर बारामूला और उरी के पास है. इस इलाके में लगातार तनाव बना रहता है. वहीं, कल भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम के दो आतंकियों को मार गिराया था.
J&K: उरी में भारतीय सेना की पाक पर जवाबी कार्रवाई, BAT के दो आतंकियों को मार गिराया
आज सुबह सेना के जवानों को रामपुर सैक्टर में कुछ हलचल दिखाई दी थी. जिसके बाद यहां तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था. इस तलाशी अभियान में पता चला की घुसपैठ की कोशिश हुई है. जांच में पता चला कि कुछ आतंकवादी सरहद पर लगे तारों को काटकर अंदर घुसे थे. जिसके बाद एनकाउंटर में सेना के जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया.
बता दें कि कल जम्मू कश्मीर के उरी में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम के दो आतंकियों को मार गिराया था. सेना के मुताबिक बैट के आतंकियों ने एलओसी पर पेट्रोलिंग कर रहे भारतीय सैनिकों पर हमला करने की कोशिश की थी.
सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के जवान त्राल के तइमु इलाके में गश्त कर रहे थे, इसी दौरान आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की. देर रात तक चले इस ऑपरेशन में सेना ने आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया. फिलहाल आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
इससे पहले भी कर चुकी है भारतीय सैनिकों पर हमला
आपको बता दें कि BAT पाकिस्तानी सेना का एक खूंखार रेजिमेंट है. इसने ने एक मई को भी भारतीय सैनिकों पर हमला किया था. जिसमें दो सैनिक शहीद हो गए थे. बैट ने इन शवों के साथ बर्बरता की थी और उसके सिर काट दिए थे. तब बॉर्डर एक्शन टीम एलओसी से 200 मीटर अंदर आकर इस कायराना हरकत को अंजाम दिया था. बैट की टीम ने भारतीय सैनिकों पर छुपकर हमला किया और भाग गई.