Jammu Kashmir: जम्मू प्रशासन ने आतंकवाद को रोकने के लिए बनाया इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, 24 घंटे रखी जाएगी नजर
Jammu Kashmir: जम्मू नगर निगम के कमिश्नर राहुल यादव ने कहा कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनने से शहर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी.
![Jammu Kashmir: जम्मू प्रशासन ने आतंकवाद को रोकने के लिए बनाया इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, 24 घंटे रखी जाएगी नजर Jammu kashmir Integrated Command and Control room For Security ANN Jammu Kashmir: जम्मू प्रशासन ने आतंकवाद को रोकने के लिए बनाया इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, 24 घंटे रखी जाएगी नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/72ac7e5c08d3a70e7a2fdfb33077fa8d1678961315137528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir: जम्मू शहर पर अब 24 घंटे पुलिस और विभिन्न एजेंसियों की नजर रहेगी. इसके लिए शहर भर में 600 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना भी की गई है.
जम्मू शहर में लगातार बढ़ रहे आतंकवाद को खत्म करने और अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए प्रदेश प्रशासन ने ये कदम उठाया है. जम्मू में लगे 600 से अधिक कैमरों की लाइव फीड की 24 घंटे निगरानी हो रही है. जम्मू नगर निगम में लगाए गए इस इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में पुलिस और विभिन्न एजेंसियों के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारी भी 24 घंटे कैमरा की मदद से शहर भर में नजर रख रहे हैं.
जम्मू नगर निगम ने क्या कहा?
जम्मू नगर निगम के कमिश्नर राहुल यादव ने कहा कि जम्मू शहर को महफूज बनाने, यहां की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और आम जनता तक बेहतर सुविधाएं पहुंचाने के मकसद से इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है. उन्होंने दावा किया कि इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में जम्मू कश्मीर पुलिस, अन्य एजेंसियों और नगर निगम के अधिकारी तैनात रहते हैं. ऐसा इसलिए किया गया ताकि वो 24 घंटे निगरानी कर सके.
कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से क्या होगा?
राहुल यादव के मुताबिक, इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के बनने से शहर की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की मदद से 24 घंटे शहर पर नजर रखे जाने से अगर कोई भी देश विरोधी काम करता है तो तो उसकी लाइव फीड भी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में रहेगी. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस कंट्रोल सेंटर से 600 कैमरों की लाइव फीड को पुलिस कंट्रोल रूम में भी देखा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- Awantipora Encounter: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने ढेर किया एक दहशतगर्द
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)