India At UN: 'मानवाधिकारों पर आपकी बातें मजाक हैं...', UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
India Replied On Hina Rabbani: भारतीय राजनायिक ने पाकिस्तान को सलाह देते हुए कहा, "वे निराधार प्रचार के बजाय अपनी ऊर्जा को अपनी जनता के लाभ के लिए काम करने पर केंद्रित करे."
India Counter Attack On Pakistan: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी ने एक बार फिर से भारत पर झूठे आरोप मढ़ने की कोशिश की. उनके आरोपों पर भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. जिनेवा में भारतीय राजनायिक सीमा पुजानी ने पाकिस्तान को आतंकवाद फैलाने वाला देश बताया.
रब्बानी को फटकार लगाते हुए पुजानी ने कहा, "पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने एक बार फिर भारत के खिलाफ अपने दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए इस प्रतिष्ठित मंच का दुरुपयोग किया है." उन्होंने कहा, "मानवाधिकारों पर पाकिस्तान की बातें मजाक हैं. पाकिस्तान में आवाज उठाने वाले गायब हो जाते हैं." उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के अपने जांच आयोग को पिछले एक दशक में गुमशुदगी की 8,463 शिकायतें मिली हैं."
'अल्पसंख्यकों के लिए धार्मिक आजादी नहीं'
भारत ने कहा, "पाकिस्तान में छात्र, इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक या नेता, जो भी आवाज उठाता है उसे गायब कर दिया जाता है. इस क्रूर नीति का खामियाजा बलूच लोगों को भुगतना पड़ा है." पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को उजागर करते हुए सीमा पुजानी ने कहा, "पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के लिए धार्मिक आजादी नहीं है. वे अपने धर्म का पालन नहीं कर सकते हैं. अहमदिया समुदाय को केवल अपनी आस्था का पालन करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है."
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का बुरा हाल
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून के जरिए अल्पसंख्यकों पर जुल्म किया जा रहा है. ईसाइयों के लिए साफ-सफाई करने की नौकरी आरक्षित हैं. हिंदू और सिख समुदाय के धार्मिक स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं. अल्पसंख्यकों की लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है." इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान की सेना का मजाक उड़ाने वालो को 5 साल की जेल होगी. यह बिल संसद की मेज पर है."
'जम्मू-कश्मीर हमारा था और रहेगा'
पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को बेनकाब करते हुए भारतीय राजनायिक ने कहा, "पाकिस्तान ने हमेशा ही आतंकियों को संरक्षण दिया है. आतंकी हाफिज सईद और आतंकी मसूद अजहर का वर्षों से पालन-पोषण किया जा रहा है. आतंकी ओसामा बिन लादेन तो पाकिस्तानी आर्मी की डिफेंस कॉलोनी के बगल में रहता था." कश्मीर को लेकर भारतीय राजनायिक ने साफ कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों का दुरुपयोग करना छोड़ दे. उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के पूरे क्षेत्र भारत का हिस्सा थे, हैं और हमेशा रहेंगे." उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रखा है."