J&K DG Murder Updates: दोस्त के घर थे डीजी लोहिया, नौकर यासिर के साथ बेडरूम में गए, गला घोंटा, गला काटा और बॉडी को आग लगाने की कोशिश
Jammu Kashmir Jail DG Murder: जम्मू कश्मरी जेल डीजी की सोमवार रात निर्ममता से हत्या कर दी गई. इस हत्या के पीछे अभी तक नौकर यासिर का हाथ माना जा रहा है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
Hemant Lohia Murder Case: सोमवार से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का तीन दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरा शुरू हुआ. इसी बीच एक ऐसी खबर आई जिससे हर कोई चौंक गया. जम्मू कश्मीर जेल डीजी हेमंत लोहिया की उनके दोस्त के निवास पर गला रेत कर निर्ममता से हत्या (Hemant Lohia Murdered) कर दी गई.
आपको 10 प्वाइंट्स में सिलसिलेवार तरीके से इस पूरी वारदात के बारे में जानकारी देते हैं. साथ ही ये भी बताते हैं कि अब किस तरह से जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक अलर्ट कर दिया गया है.
PAFF ने ली हमले की जिम्मेदारी
जेल डीजी हेमंत लोहिया की हत्या ठीक उसी वक्त हुई है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं. हेमंत लोहिया के कत्ल के पीछे आतंकी कनेक्शन भी सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन पीएएफएफ (Peoples Anti Fascist Force) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इसको लेकर एक कथित लेटर सामने आया है. पीएएफएफ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है.
अपने दोस्त के घर रुके थे हेमंत लोहिया
हेमंत कुमार लोहिया नवरात्र के सिलसिले में श्रीनगर से जम्मू आए थे. उनके आधिकारिक निवास पर कुछ मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके चलते उनका पूरा परिवार राजीव खजुरिया के घर पर रुका हुआ था.
नौकर यासिर ने की हत्या?
रात को पूरा परिवार डिनर कर रहा था तभी ग्राउंड फ्लोर पर एक बेडरूम में हेमंत कुमार लोहिया और उनका नौकर यासिर गए. जिस बेडरूम में हेमंत कुमार लोहिया और उनके नौकर यासिर पहुंचे उसी बेडरूम का यासिर ने पहले दरवाजा बंद किया और फिर इस हत्या को अंजाम दिया. इस हत्या को अंजाम देने के बाद या फिर उसी बेडरूम के दूसरे दरवाजे से भाग निकला.
संदिग्ध आरोपी की तस्वीरें साझा की गईं
पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह कोई आतंकी घटना है, लेकिन जब तक जांच चल रही है किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार और आरोपी की मानसिक स्थिति बताने वाले कुछ दस्तावेजी सबूत जब्त कर लिए हैं. संदिग्ध आरोपी की तस्वीरें साझा की जा रही हैं.
'कमरे से आई चीखने चिल्लाने की आवाज'
इसी घर के दूसरे नौकर महेंद्र सिंह ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि रात करीब 10 बजे उन्हें जब खाना खाने के लिए कहा गया तो वह घर की तीसरी मंजिल पर गए और तभी अचानक घर से चीखने चिल्लाने की आवाज आई. महेंद्र सिंह के मुताबिक, यह आवाज हेमंत लोहिया के कमरे से आ रही थी और कमरा अंदर से बंद था. महेंद्र ने जैसे ही कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर खून से लथपथ हेमंत लोहिया थे और कमरे से आग की लपटें निकल रही थी.
यासिर की तलाश में जुटी पुलिस
चश्मदीदों के मुताबिक हेमंत लोहिया पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए थे और फिर संभवत उन्हें जलाने की कोशिश भी की गई थी. जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक आरोपी नौकर यासिर फरार हो गया. जम्मू पुलिस के मुताबिक जिस कमरे से हेमंत लोहिया का शव मिला वहां से कुछ टूटी बॉटल भी बरामद हुईं हैं.
DGB दिलबाग सिंह ने क्या कहा?
हेमंत लोहिया की हत्या के मामले में डीजीपी दिलबाग सिंह (DGB Dilbag Singh) ने आतंकी कनेक्शन से अभी इनकार किया है. उन्होंने कहा कि नौकर यासिर ने तेजधार हथियार से हमला किया और बाद में आग लगाने की कोशिश की. दिलबाग सिंह ने कहा कि यासिर की दिमागी स्थिति कुछ ठीक नहीं थी और वो डिप्रेशन में था.
अमित शाह ने ली रिपोर्ट
हेमंत लोहिया के मर्डर मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के डीजीपी से पूरी रिपोर्ट ली है और इस मामले में आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.
जम्मू कश्मीर से दिल्ली तक अलर्ट
हेमंत लोहिया की हत्या की खबर मिलते ही जम्मू-कश्मीर अलर्ट मोड पर आ गया. दिल्ली तक इसका असर दिखा और खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गईं हैं. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार से अपनी तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर यात्रा की शुरुआत की है. ऐसे में उनके वहां होने के बाद भी इतनी बड़ी वारदात का होना कहीं न कहीं सुरक्षा पर सवाल उठाती है.
शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद
अमित शाह ने अपने दौरे के दूसरे दिन माता वैष्णो देवी के दर्शन किए. आज अमित शाह राजौरी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत एवं शिलान्यास करेंगे. उनके दौरे के मद्देनजर, अधिकारियों ने जम्मू और राजौरी के कुछ हिस्सों में मंगलवार को शाम 5 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- क्या है आतंकी संगठन PAFF, जिसका जम्मू कश्मीर जेल के डीजी हेमंत लोहिया की हत्या से जुड़ा कनेक्शन