जम्मू: जम्मू के नगरोटा में 31 जनवरी को हुए एनकाउंटर में जिंदा पकड़े गए आतंकियों के तीन मददगारों से पूछताछ में जम्मू पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पूछताछ के बाद जम्मू पुलिस ने कश्मीर घाटी के पुलवामा और बडगाम जिले से जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है.


दरअसल, जम्मू पुलिस ने कश्मीर पुलिस की मदद से जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के तीन बड़े आतंकियों को गिरफ्तार किया है. यह तीनों आतंकी करीब दो महीने पहले जम्मू के हीरानगर सैक्टर से घुसपैठ कर एक ट्रक में बैठकर कश्मीर पहुंचे थे. इन तीनों आतंकियों को जम्मू पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है और अब इनसे पूछताछ की जा रही है.


जम्मू पुलिस की मानें तो पकड़े गए तीनों आतंकियों की पहचान बडगाम के सोहेल लोन, पुलवामा के सोहेब मंजूर और पुलवामा के ही जहूर अहमद ख़ान के रूप में हुई है. पकड़े गए आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर जाहिद टाइगर का भाई है, जबकि जहूर समीर डार का चचेरा भाई है.


गौरतलब है कि समीर डार को जम्मू पुलिस ने 31 जनवरी को नगरोटा में हुए एनकाउंटर से जिंदा पकड़ा था. सूत्रों ने बताया कि बडगाम और पुलवामा से गिरफ्तार तीनों आतंकी करीब दो महीने पहले जम्मू के हीरानगर सैक्टर के दयाला चक से ट्रक में बैठकर कश्मीर लाए गए थे. सूत्रों के अनुसार जब पकड़े गए तीनों आतंकी इन आतंकियों को लेकर कश्मीर जा रहे थे तो उस दौरान जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के कारण यह तीनों आतंकी करीब एक हफ्ते तक नेशनल हाईवे पर ही फंसे रहे थे.


ये भी पढ़ें


सीबीआई घूसकांड में पहला आरोप पत्र पेश, सीबीआई अधिकारियों को क्लीन चिट, कोर्ट करेगा अंतिम फैसला

दिल्ली चुनाव: आम आदमी पार्टी को मिले लगातार दो विधानसभा चुनाव में आधे से ज्यादा वोट