श्रीनगर: पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर में सुंदरबनी से लेकर तंगधार और गुरेज तक एलओसी पर भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त फायरिंग हुई है. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. इस घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान तीन आतंकी भी मारे गए. पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की चौकियों पर की जवाबी कार्रवाई
भारतीय सेना के मुताबिक, जब जवानों ने मारे गए आतंकियों के शवों को उठाने की कोशिश की तो पाकिस्तानी सेना ने युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने भी पाक चौकियों पर जमकर गोलाबारी की. कहा जा रहा है कि दोनों के शव अभी भी एलओसी पर पड़े हैं.
जम्मू-कश्मीर: नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब
वहीं कश्मीर के तंगधार सेक्टर में भी पाकिस्तानी सेना ने भारत की चौकियों पर तोप से गोलाबारी की।. इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की चौकियों पर अपनी तोपों का मुंह खोल दिया. पाकिस्तान के कब्जे वले कश्मीर यानि पीओके के शारदा इलाके से कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें भारत के मोर्टार फायरिंग से शारदा इलाके के लोगों में भगदड मचते देखा गया. साथ ही देर शाम तक यहां से आग का धुंआ कई जगह देखा गया जो भारत की फायरिंग के चलते उठ रहा था.
3 दिनों से लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है पाकिस्तान
उधर, जम्मू के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान के भी दो सौनिक भारत की फायरिंग में मारे गये हैं. पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान की ओर से जुलाई महीने के दौरान ही कुल 272 संघर्षविराम उल्लंघन हो चुके हैं. रविवार को शाहपुर और सौजियान क्षेत्रों में पाकिस्तान की गई गोलीबारी में एक नौ दिन के बच्चे की मौत हो गई थी और दो नागरिक घायल हो गए थे.
नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा अकारण गोलीबारी के कारण हाल में छह सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इस साल पाकिस्तान की ओर से कुल 1,593 संघर्ष विराम उल्लंघन हुए हैं. मार्च में तीन, जून में एक और जुलाई में दो सैनिक शहीद हो चुके हैं. इसके अलावा जुलाई महीने के दौरान ही कुल 272 संघर्ष विराम उल्लंघन हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
कर्नाटक: 36 घंटे बाद बरामद हुआ कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव, सोमवार से लापता थे
2014 से मुस्लिम अस्मिता पर हो रहे हमलों का हिस्सा है तीन तलाक विधेयक- ओवैसी
उन्नाव मामला: सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी, विपक्ष ने सरकार को घेरा, पीड़िता की स्थिति अभी भी गंभीर