जम्मू: कठुआ में नाबालिग लड़की से रेप के मामले में पीड़िता की वकील दीपिका सिंह राजावत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनकी सुर्खियों की वजह वो ट्वीट बना है जो उन्होंने मंगलवार को किया. इस ट्ववीट में दीपिका ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमे उन्होंने उस पुरुष मानसिकता पर सवाल उठया है.


ट्वीट में एक कार्टून के जरिए बताया गया है कि जो नवरात्रो नौ दिन माता की पूजा करते हैं और बाकि दिनों में महिलाओ से बलात्कार करते है. दीपिका का दावा है कि उन्होंने यह ट्वीट किसी धर्म विशेष के लिए नहीं बल्कि उस मानसिकता को लेकर किया है जिसमें भारत में लगातार बलात्कार के मामले बढ़ रहे है. उन्होंने कहा कि भारत में एक तरफ जहां इन नौ दिनों में महिलाओं की पूजा करते है तो वहीं बाकि दिनों में भारत में ही महिलाओं और बच्चियों से रेप होते हैं.


दीपिका के इस ट्वीट पर मंगलवार रात उनके घर के बाहर बजरंग दल ने प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक कल रात में दीपिका के घर पर अज्ञात लोगों ने हमला भी किया. अपने खिलाफ हुए इन प्रदर्शनों पर दीपिका ने कहा कि समाज का वो वर्ग उनके खिलाफ आग अलग रहा है जो धर्म को बेच रहा है.


दिपिका राजावत के इस ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता संबिक पात्रा ने उन पर हमला बोला. संबित पात्रा ने ट्विट पर लिखा, ''बहन ये “विडम्बना” नहीं बल्कि हिंदू भावनाओं के प्रति “विकृत मानसिकता” है. “विडम्बना” ये है कि अगर यही “meme” किसी और धर्म के लिए होता तो अभी आप उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ केस कर रहीं होती.''


वहं जम्मू में दीपिका के विरोध में उत्तरी बजरंग दल का दावा है कि दीपिका ने अपने ट्वीट से दीपिका ने करोड़ो हिन्दुओं को निशाना बनाया है. बजरंग दल का दावा है कि इस ट्ववीट से उन्होंने हिन्दू की आस्था पर प्रहार किया है. वहीँ, बजरंग दल की ने सरकार से ऐसी अभिव्यक्ति की आज़ादी पर दोबारा विचार करने की मांग है.


यह भी पढ़ें-

Durga Puja 2020 Photos: कोरोना के बीच धूम धाम से हो रहा है दुर्गा पूजा का आयोजन, देखिए शानदार तस्वीरें
IRCTC Booking: त्योहारी सीजन में जाना चाहते हैं घर तो यहां देखें स्पेशल ट्रेनों पूरी लिस