Jammu Kashmir: कुलगाम के कैमोह में ग्रेनेड हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद, अस्पताल में चल रहा था इलाज
Terrorist Attack in Kulgam: स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने पुलिस के ऊपर ग्रेनेड से हमला कर दिया है जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी.
Grenade Attack: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) के काइमोह (Qaimoh) में देर रात हुए ग्रेनेड हमले (Grenade Attack) में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. कश्मीर पुलिस (Kashmir Police) के मुताबित उसका अनंतनाग (Anantnag) के जीएमसी अस्पताल (GMC Hospital) में इलाज चल रहा था. शहीद जवान पुंछ के मेंढर (Mendhar) का रहने वाला था और इसका नाम ताहिर खान (Tahir Khan) था.
कश्मीर पुलिस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कुलगाम के काइमोह में कल रात ग्रेनेड की घटना की सूचना मिली थी. इस घटना में पुंछ के मेंढर निवासी ताहिर खान नाम के एक पुलिस कर्मी घायल हुए. उन्हें इलाज के लिए अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
बांदीपोरा में प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या
इससे पहले आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया था, 'आधी रात के दौरान, आतंकवादियों ने बांदीपोरा के सोदनारा संबल में बिहार के मधेपुरा में बेसाढ़ के निवासी प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज, पुत्र मोहम्मद जलील पर गोली चलाई और उसे घायल कर दिया.'
राजौरी में हमला
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी (Rajauri) में आतंकियों (Terrorist) ने एक सैन्य शिविर (Army Camp) पर हमला कर दिया था. इस हमले में सेना के जवान घायल हो गए थे. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में शुक्रवार को पुलिस (Police) और सीआरपीएफ (CRPF) की संयुक्त नाका पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी थी जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक जवान जख्मी, सर्च ऑपरेशन जारी