Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकी बनकर दिया लूट को अंजाम, टॉय गन सहित नकली हथियार का किया इस्तेमाल
Jammu-Kashmir: आए दिन जम्मू-कश्मीर में आतंकी और लुटेरे साजिश करते रहते हैं लेकिन सुरक्षाकर्मी इसे असफल कर रहे हैं. इसके साथ ही लगातार ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं.
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादी होने का दावा कर रहे पांच लुटेरे को गिरफ्तार कर फिरौती के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यह समूह ज्यादातर जिले के अलग-अलग इलाकों में नकली हथियारों का इस्तेमाल कर डकैती के कई मामलों में शामिल था.
कुलगाम पुलिस ने कहा कि जिले के कतरसू, माटीबाग और तारिगाम क्षेत्र के निवासियों से कई शिकायतें मिलने के बाद ऑपरेशन करने का प्लान किया गया था. स्थानीय लोगों ने कहा था कि कुछ अज्ञात हथियारबंद लोग आतंकवादी होने का दावा करते हुए उनके घरों में घुसकर धमकाया, पैसे और अन्य कीमती सामान लेकर भाग गए. जांच के दौरान एसएचओ यारीपोरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी ली गई.
कैसे पकड़ा गया?
मॉड्यूल के संबंध में शुक्रवार(2 दिसंबर) को एक विशेष जानकारी मिलने के बाद यारीपोरावास में एक विशेष नाका स्थापित किया गया. पकड़े लोगों की पहचान पिंजूरा शोपियां निवासी नजीर मुश्ताक मलिक, पुलवामा के करमन अहमद दीदाद, खालिद हुसैन दीदाद, रिजवान अहमद दीदाद और अबरार अहमद तेदवा के रूप में की गई. पुलिस ने साथ ही 2 टॉय गन, 1 टॉय पिस्टल, 2 कटर, 5 मोबाइल फोन और 5 मास्क बरामद किए हैं और अपराध में इस्तेमाल एक वाहन भी जब्त किया है.
आगे भी होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि आगे और भी गिरफ्तारी हो सकती क्योंकि गैंग के कुछ सदस्य अभी फरार है, जो लूटे हुए पैसे को ठिकाने लगा रहे हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए यारीपोरा पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 92/2022 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने लोगों को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि तुरंत ऐसा कुछ भी हो तो तुरंत सूचित करिए.
यह भी पढ़ें-Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 चाइनीज ग्रेनेड और दो AK राइफल बरामद