जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सर्च ऑपरेशन जारी, मुठभेड़ में 5 जवान शहीद और पांच आतंकी ढेर
कुपवाड़ा मुठभेड़ की शुरुआत आतंकवादियों के एक समूह के हलमतपोरा जंगली इलाके में छिपे होने के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप पर गोलीबारी से हुई. मुठभेड़ शुरू होने के बाद अतिरिक्त बलों ने मौके पर पहुंच कर इलाके को घेर लिया.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया और 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में मंगलवार को चार आतंकवादी मारे गए थे. मुठभेड़ मंगलवार शाम को हलमतपोरा जंगली इलाके में शुरू हुई और सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. शहीदों में 2 जवान टेरिटोरियल ऑर्मी, 1 सेना का जवान और 2 जवान जम्मू-कश्मीर पुलिस के है. 2 से 3 आतंकियों के इलाके में अब भी छुपे होने की आशंका है.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने पांच आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ''चार आतंकियों के शव को कुपवाड़ा एनकाउंटर स्थल से बरामद कर लिया गया है. गोलीबारी अब भी जारी है.''
Total 5 terrorists killed in Kupwara encounter.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) March 21, 2018
मंगलवार को सुरक्षाबलों को खुफिया इनपुट मिली थी कि आतंकियों का एक समूह नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर शमसाबारी पहाड़ी से कुपवाड़ा पहुंचा है. जहां वह पहले से मौजूद स्थानीय आतंकियों से मिले. जब पुलिस की नजर इन आतंकियों पर पड़ी तो भागने की कोशिश की.
एक अधिकारी के मुताबिक, आतंकी एक मस्जिद में छुपे थे और वह जंगल की तरफ भागने लगे इसी दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया. जिसके बाद अन्य आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भारी गोलीबारी हुई. अतिरिक्त बलों ने मौके पर पहुंच कर इलाके को घेर लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

