(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक दहशतगर्द ढेर
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकी घटनाओं में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है. अभी तक आतंकी घटनाएं कश्मीर घाटी में सामने आती थीं, लेकिन अब जम्मू में भी दहशतगर्द एक्टिव हो गए हैं.
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कोवुट इलाके में बुधवार (24 जुलाई) को भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सेना के जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. कुपवाड़ा में हुए इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान घायल भी हो गया है. फिलहाल ऑपरेशन जारी है. पिछले कुछ हफ्तों से लगभग हर दिन जम्मू-कश्मीर के किसी न किसी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. सेना ने एलओसी पर घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम भी किया है.
कुपवाड़ा में मंगलवार (23 जुलाई) को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबल आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहे थे. इस दौरान उनका सामना आतंकियों से हो गया, जिसके बाद जिले के लोलाब इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया. कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया."
#WATCH | Jammu and Kashmir: Joint search operation launched by Indian Army and J&K Police in general area Kowut, Kupwara.
— ANI (@ANI) July 24, 2024
In the ensuing firefight, one terrorist was eliminated and an NCO was injured.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/xR57JeykiC
पूंछ में घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम
पाकिस्तान की तरफ से आने वाले आतंकियों के जरिए भारत में लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. पुंछ जिले में सेना ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश नाकाम किया. इस दौरान आतंकियों और सेना के जवानों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक सैनिक घायल हो गया. इलाज के दौरान घायल सैनिक शहीद हो गया. ‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स’ ने बताया कि अलर्ट सैनिकों ने तड़के तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में जुटे आतंकवादियों की गोलीबारी का माकूल जवाब देकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया.
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आए आतंकी हथियारों से लैस थे. उनके एक ग्रुप ने कृष्णाघाटी बेल्ट के बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की. इस दौरान वहां तैनात सैनिकों की नजर उन पर पड़ गई और उन्होंने तुरंत उनकी गतिविधियों को भांप लिया. सैनिकों ने घुसपैठियों पर गोली बरसाना शुरू कर दिया. इसकी वजह से आतंकी पीछे हटने को मजबूर हो गए. गोलीबारी में आतंकवादियों को भी नुकसान हुआ. सेना ने बाद में यहां पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया.
यह भी पढ़ें: पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, LoC पर घुसपैठ नाकाम; 1 जवान शहीद